आईपीएल-10 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया हो लेकिन केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने हैदराबाद के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण समेत युवराज सिंह और डेविड वॉर्नर को चैंपियन बताया है।
Satisfying win but my heart goes out 2 @SunRisers,tough 2 fathom such a loss. U r a champion side @VVSLaxman281 @YUVSTRONG12 @davidwarner31
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 18, 2017
गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि, ‘संतुष्टि देने वाली जीत, लेकिन मेरा दिल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। इस हार को समझना मुश्किल भरा है, लेकिन आप चैंपियन हैं वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और डेविड वॉर्नर…’
4 loses out of 5 befor last night v @SunRisers,seems @KKRiders scriptwriter was having a cartridge-refill! Hope dis one lasts till May 21st
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 18, 2017
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में गंभीर ने केकेआर की इस जीत को टीम में जान फूंक देने वाली बताया है।
बता दें कि नाथन कुल्टर नाइल (20 रन पर तीन विकेट) और उमेश यादव (21 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत केकेआर ने सनराइजर्स को 128 रन पर ही रोक दिया। हैदराबाद की पारी खत्म होने के तुरंत बाद बारिश आ गई जिसके कारण तीन घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर केकेआर को छह ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जो उसने कप्तान गौतम गंभीर (32*) की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाकर हासिल कर लिया।
दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद ने 15 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है। खुद कप्तान डेविड वॉर्नर अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
