भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया। इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो कि से में युजवेंद्र चहल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपने खुशमिजाज व्यवहार के कारण जाने जाते हैं। वह अपनी फिरकी के लिए जाने जाते ही हैं साथ ही अपने मजाकिया अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। चहल पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसका असर उनकी कमाई पर ज्यादा नहीं हुआ है।
युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ
युजवेंद्र चहल की कुल नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपए हैं। चहल की कमाई का बड़ा हिस्सा क्रिकेट खेलकर आता है। वह टीम इंडिया के अलावा आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अपनी इनवेसमेंट्स से भी कमाई करतें हैं।
क्रिकेट से करते हैं काफी कमाई
युजवेंद्र चहल बीते कई साल से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे लेकिन इस साल उन्हें इससे बाहर कर दिया। चहल की आईपीएल से भी काफी कमाई होती है। चहल साल 2011 से आईपीएल खेल रहे हैं। उस समय मुंबई इंडियंस ने उन्हें 11 लाख रुपए में खरीदा था। कई सालों में अलग-अलग टीमों से खेलने के बाद इस समय वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। राजस्थान ने उन्हें हर सीजन के लिए छह करोड़ 50 लाख रुपए देता है।
आलीशान घर में रहते हैं चहल
युजवेंद्र चहल ने अपने शहर जींद में शानदार घर बनाया है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इसके अलावा गुड़गांव में भी उन्होंने आलीशान घर खरीदा है। इसके अलावा भी देश भर के कई शहरों में उनकी प्रोपर्टी है।
ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स में भी पीछे नहीं हैं चहल
साल 2019 में युजवेंद्र चहल ने हाई टाइम्स सोल्यूशन के साथ हाथ मिलाकर ‘चेकमेट’ नाम का लाइफस्टाइल ब्रांड खोला था। इसके बाद उन्होंने फिटनेस ब्रांड ‘ग्रिप’ और क्लोदिंग लाइन ‘YUZO’ में निवेश क्या। युजवेंद्र चहल Playing11, Acuvue Nike, Clove Dental और FanCraze जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं।
करोड़ों की गाड़ियों के मालिक हैं चहल
युजवेंद्र चहल को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं। कार ब्रांडों में उनके पास 55 से 66 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज क्लास, 6.22 करोड़ की लेम्बोर्गिनी और 6.25 करोड़ रुपए की रोल्स-रॉयस और पोर्श शामिल हैं।