सनराइजर्स हैदराबाद के सिक्सर किंग अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आग लगा रखी है। उनकी और ट्रैविस हेड की तूफानी सलामी जोड़ी ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। युवराज सिंह को अपना मेंटॉर मानने वाले अभिषेक शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं। इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अभिषेक जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं। अब तक भले ही अभिषेक शर्मा डेब्यू न कर पाएं हो लेकिन उनकी कमाई करोड़ों में हैं।

युवराज सिंह के चेले हैं अभिषेक शर्मा

पंजाब कि ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा साल 2018 की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके बाद से वह युवराज सिंह की निगरानी में हैं जो उन्हें ट्रेन करते हैं और उनकी हर पारी पर बारीक नजर भी रखते हैं। अभिषेक ने अंडर19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में धमाल के बाद आईपीएल का करार हासिल किया जो कि उनकी कमाई का सबसे बड़े जरिया है।

अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक शर्मा की कुल नेटवर्थ 10 से 12 करोड़ के बीच है। अभिषेक को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली और न ही उनके पास बीसीसीआई का कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। वह आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट खेलकर पैसा कमाते हैं।

आईपीएल से होती है बंपर कमाई

अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं। उन्हें फर्स्ट क्लास मैच, टी20 और लिस्ट ए मैच के लिए मैच फीस दी जाती है जो कि लाखों में है। अभिषेक साल 2018 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेड में दे दिया। साल 2021 तक अभिषेक को एक सीजन के लिए 55 लाख रुपए मिलते थे। हालांकि 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद यह रकम 6.5 करोड़ रुपए हो गई।

ब्रांड्स और कार कलेक्शन

अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया इसके बावजूद वह colexiom.io, TCL, Ton जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। इसके अलावा बैट पर एसएस के स्टिकर के लिए भी उन्हें पैसा मिलता है। IPL 2024 के बाद उनकी नेटवर्थ के बढ़ने की उम्मीद है। अभिषेक शर्मा के घर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभिषेक ने अमृतसर के पौश इलाके में घर लिया है। कार कलेक्शन के बारे में बात करें तो उनके पास BMW 3 Series है।