Yuvraj Singh Retirement: भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार (10 जून, 2019) को क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स से संन्यास ले लिया। युवी को इस मौके पर साथी खिलाड़ियों और करीबियों ने आगे के लिए शुभकामनाएं दीं बल्कि उनके प्रति खुल के जज्बात जाहिर किए। क्रिकेटर से राजनेता बने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उनके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसाई) से खास मांग कर डाली, जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस बाबत अपने दिल के जज्बात जाहिर किए। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, “शानदार करिअर के लिए बधाई हो राजकुमार युवराज सिंह। आप भारतीय टीम के हमेशा के सबसे बेहतरीन व्हाइट बॉल क्रिकेटर रहे। आपके शानदार करिअर को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को 12 नंबर की जर्सी को रिटायर (किसी को न दें) कर देना चाहिए। चाहता था कि काश मैं आप जैसे चैंपियन की तरह बल्लेबाजी कर पाता।” बता दें कि युवी 12 नंबर की जर्सी पहना करते थे।
वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने भी लिखा, “खिलाड़ी तो आते और जाते रहेंगे, पर युवी जैसे खिलाड़ी बहुत मुश्किल से खोजने पर मिलते हैं। युवराज ने क्रिकेट करियर में गेंदबाजों को धो डाला, वह कई कठिन घड़ियों से गुजरे और अपनी बीमारी पर जीत हासिल की। उनकी यह जीत कई लोगों को प्रेरित करती है, आगे बेहतर जीवन के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।” वहीं युवराज को शुभकामनाएं देते हुए सुरेश रैना ने भी अपनी बात रखी। रैना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘युवराज सिंह के साथ एक युग का अंत। युवी पाजी आपने जिस तरह से अपने करियर के दौरान प्रदर्शन किया है, वह लोगों के लिए एक प्रेरणा है। आपके साथ बिताए हुए यादगार पल लंबे समय तक याद रहेंगे।’
बता दें कि रैना और युवी भारत के लिए काफी समय तक साथ खेले हैं। कई मौकों पर दोनों ने टीम को जीत दिलाने में भी कामयाबी हासिल की है। इन सबके अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ ने भी युवराज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। लगभग 17 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सक्रिय रहे युवराज सिंह अब आईपीएल में भी खेलते नजर नहीं आएंगे।



