भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का खराब फॉर्म जारी है। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में दिल्ली के खिलाफ युवराज सिंह से टीम को बड़ी पारी की उम्मीदें थी, लेकिन युवी 88 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बना सकें और आउट हो गए। हालांकि, पंजाब इस मैच को 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही। पंजाब की जीत में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का रहा। कौल ने पहली पारी में पंजाब की ओर से 6 तो वहीं दूसरी पारी में दो विकेट अपने नाम किए। पंजाब ने दिल्ली की दूसरी पारी में उसके छह विकेट 106 रनों पर ही गिरा दिए थे। पंजाब ने मैच के पहले ही दिन दिल्ली को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 282 रन बनाकर दिल्ली पर 175 की बढ़त ले ली थी। दिल्ली की टीम दूसरी पारी में 179 रन ही बना सकी। दिल्ली ने चौथी पारी में पंजाब के सामने 5 रनों का लक्ष्य रखा, जिससे पंजाब ने बिना कोई विकेट खोए ही हासिल कर लिया।
अगले महीने आईपीएल ऑक्शन होने वाले हैं। युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए ऑक्शन से पहले रणजी में फॉर्म वापस पाने का आखिरी मौका है। दिल्ली के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप होने वाले युवराज के पास हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के खिलाफ रन बनाने का आखिरी मौका होगा। युवराज के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऑक्शन में उनका बिकना मुश्किल नजर आ रहा है। युवी के अलावा गौतम गंभीर को भी दिल्ली की टीम ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।
बता दें कि इस मैच में दिल्ली के लिए विकास मिश्रा और सिमरजीत सिंह ने चार-चार विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दिल्ली ने शुरुआत तो अच्छी की। गौतम गंभीर (60) और हितेन दलाल (27) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसी स्कोर पर दिल्ली ने हितेन और ध्रूव शौरे (0) के विकेट खो दिए। 98 के कुल स्कोर पर नितीश राणा (10) और एक रन बाद गंभीर भी पवेलियन लौट लिए। इसके बाद पूरी टीम 179 रनों पर ही लड़खड़ा गई।
