भारतीय क्रिकेट टीम जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीती तब यूसुफ पठान ने डेब्यू किया था। 17 साल बाद जब भारतीय टीम दूसरी बार चैंपियन बनी तो उससे कुछ दिन पहले सीनियर पठान ने राजनीति में डेब्यू किया। तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ बरहाम्पुर लोकसभा सीट से टिकट दिया। यूसुफ चुनाव जीतकर संसद पहुंचे।
भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 खेलने वाले यूसुफ पठान 2012 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले, लेकिन उन्होंने संन्यास फरवरी 2021 में लिया। हालांकि, वह क्रिकेट के मैदान से दूर नहीं हैं। वह रिटायर्ड क्रिकेटर्स की लीग में खेलते दिखते हैं। हाल ही में युवराज सिंह की अगुआई में वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीतने वाली इंडिया चैंपियंस का हिस्सा रहे।
45 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
myneta पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यूसुफ पठान के पास 45 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। उनपर 11 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है। 2 कंपनियों के डायरेक्टर यूसुफ पठान ने केवल 11वीं तक पढ़ाई की है। उनकी पत्नी आफरीन खान फिजियोथेरेपिस्ट हैं।
2 कंपनियों के डायरेक्टर
पेशेवर क्रिकेटर होने के साथ-साथ यूसुफ पठान क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स प्राइवेट लिमिटेड और पैटियो होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। इसके अलावा वहएरिस एसोसिएट्स में पार्टनर हैं।
आईपीएल करियर शानदार रहा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही यूसुफ पठान ज्यादा न खेले हों, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनका करियर शानदार रहा है। उन्होंने उन्होंने 174 मैच में 29.13 की औसत और 142.97 के स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए। 13 अर्धशतक और 1 शतक जड़े। इसके अलावा 33.69 की औसत और 7.40 की इकॉनमी से 42 विकेट भी लिए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2010 में उन्होंने 37 गेंद पर शतक जड़ दिया था। वह 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। इसके अलावा गौतम गंभीर की कप्तानी में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में खिताब जीता तो वह टीम का हिस्सा थे।
