वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है। हर जीत उसकी उम्मीदों को कायम रखेगी वहीं हर हार उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर की ओर ढकेल देगी। पांच मैचों में एक जीत के साथ बांग्लादेश अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। टीम की ऐसी हालत के बीच कप्तान शाकिब अल हसन बांग्लादेश चले गए हैं।

शाकिब अल हसन पहुंचें ढाका

इएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक शाकिब अल हल हसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के अगले ही दिन बुधवार दोहपर को ढाका पहुंचे। वह तीन दिन वहां रहेंगे। बांग्लादेश को अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को खेलना है। इससे पहले शाकिब वापस टीम से जुड़ जाएंगे। शाकिब एक बेहद ही खास शख्स से मुलाकात करने बीच वर्ल्ड कप बांग्लादेश पहुंचे हैं। ये शख्स हैं नजमुल अबीदीन फहीम जो कि शाकिब के मेंटॉर हैं।

मेंटॉर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं शाकिब

शाकिब अपने मेंटॉर के साथ ट्रेनिंग करने खास तौर पर ढाका गए हैं। उन्होंने बुधवार को तीन घंटे अपने मेंटॉर के साथ नेट्स पर पसीना बहाया। बांग्लादेशी कप्तान अब तक इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने चार मैचों में केवल 56 ही रन बनाए हैं वहीं उनके खाते में महज छह ही विकेट हैं। शाकिब के खराब फॉर्म का खामियाजा बांग्लादेश को भी भुगतना पड़ा है। इसी वजह से शाकिब ने यह फैसला किया।

पहले भी ऐसा कर चुके हैं शाकिब अल हसन

साल 2019 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें चार हफ्तों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। इस बीच वह ढाका गए और वहां एक लोकल कोच के साथ अभ्यास किया। इसका असर वर्ल्ड कप में देखने को मिला जहां शाकिब ने नौ विकेट लिए और 606 रन बनाए थे। खिलाड़ियों का इस तरह बीच वर्ल्ड कप देश लौटना आम बात नहीं है। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा वॉर्म मैच के दौरान साउथ अफ्रीका गए थे लेकिन तब उन्होंने निजी कारणों की वजह ऐसा किया था।