World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। आईपीएल के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव के खेलने को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। दरअसल, केदार जाधव साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरफ से फिट हो गए हैं। वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि केदार जाधव खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं। पिच के संतुलन और और प्लेइंग इलेवन को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट उनका चयन तय करेगा। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केदार जाधव पूरी तरह से फिट हैं , जडेजा भी अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास कई सारे विकल्प है। पिच के मुताबकि टीम लेकर मैदान में उतरेंगे।

आईपीएल के दौरान हुए थे बाहर: केदार जाधव आईपीएल 2019 के दौरान चोटिल हो गए थे वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंतिम चरण के मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी चोट के चलते कहा जा रहा था कि हो सकता है वह विश्व कप भी नहीं खेल पाएं हालांकि वह फिट हो गए और टीम इंडिया में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें केदार जाधव नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हैं और टीम में छठवें गेंदबाज की भी कमी टीम में पूरी करते हैं। केदार जाधव 59 मैचों में कुल 43.48 की औसत से भारतीय टीम के लिए कुल 1174 रन बनाए हैं।