World cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस सीरीज से पहले भारतीय विश्वकप टीम लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन बल्लेबाज अंबाती रायुडू और लोकेश राहुल के इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहने के बाद चयनकर्ताओं को चिंता में डाल दिया है। कप्तान कोहली ने इस सीरीज में चार नंबर को लेकर ढेरों प्रयोग किए। इस पोजीशन पर रायडू के अलावा उन्होंने पंत, लोकेश राहुल और खुद भी खेलकर देखा। लेकिन अब भी वे यह तय नहीं कर पाए हैं कि विश्वकप में चार नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंबाती रायुडू का समर्थन करते हुए उन्हें टीम में बनाए रखने का आग्रह किया है। गंभीर ने रायुडू को और मौके देने की बात कही है।

गंभीर ने कहा “अगर आप को विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो पहले आपको एक फिक्स बल्लेबाजी क्रम रखना होगा। चार नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये डिसाइड करना होगा और उसे बैक करना पड़ेगा। जितना ज्यादा बैक करेंगे उतना बेहतर होगा। टीम ने पहले बाकी खिलाड़ियों को भी बैक किया है। अपने महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन को एक साल तक बैक किया। अंबाती रायुडू का वनडे में 50 का औसत है उन्होंने ख़राब नहीं खेला। तीन असफलता किसी की भी हो सकती हैं और खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा हुआ है। फेलिअर के बाद किसी को ड्राप नहीं करना चाहिए और रायडू को भी नहीं करना चाहिए। नंबर चार फिक्स होना चाहिए 2011 विश्वकप के दौरान विराट कोहली उस पोजीशन पर खेले थे।”

ये पूछे जाने पर कि अजिंक्य रहाणे को नंबर चार पर खिलाना चाहिए गंभीर ने कहा ” जो भी खेले। टीम चुनना मेरा काम नहीं है। मैं चयनकर्ता नहीं हूं न ही मैं टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हूं न कप्तान हूं। मेरा ये मानना है कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान जिसे भी चार नंबर पर चुनते हैं उसे बैक करना होगा। आपको चार नंबर के साथ धीरज से काम लेना होगा। ये वनडे में बहुत अहम पोजीशन होती है। आप इस पोजीशन कामें फ्लोटर की तरह उपयोग नहीं कर सकते। नंबर 3 और नंबर 4 मिडिल आर्डर की नीव रखते हैं।” ये पूछे जाने पर कि क्या इंग्लैंड की कंडीशन कठिन होंगी गंभीर ने कहा “मुझे नहीं लगता कुछ भी कठिन होगा। बिलकुल पाटा पिच होंगी और सभी मैच हाई स्कोरिंग होंगे। हमने पहले भी देखा है सबसे ज्यादा 300 प्लस टोटल इंग्लैंड में ही बने हैं। विकेट फ्लैट होगा लेकिन हमारे पास जसप्रीत बुमराह जैसा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है जो क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में विश्व का सबसे अच्छा गेंदबाज है।”