भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। यह मैच शाम 7 बजे से कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम की कोशिश इस सीरीज में वापसी करने की होगी। श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड टी-20 में अच्छा ही रहा है। साल 2009 में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में एक यादगार जीत हासिल की थी। बहुत कम बार ऐसा देखा गया है कि टी-20 में किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा स्कोर बनाकर भी हार गई हो। श्रीलंकाई टीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से कुमार संगाकारा ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे अधिक 59 रन बनाए थे।
पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम चेज करने के मामले में दूसरों टीमों के मुकाबले ज्यादा सफल रही है। इस मैच में भी वह इस टारगेट को 5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लेती है। इस मैच में भारतीय पूर्व ओपन बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महज 27 गेंदों में ही अर्धशतक लगाया। सहवाग 36 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वह टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दे चुके थे। बाकी का बचा हुआ काम युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने पूरा कर दिया।
युवराज सिंह ने 20 गेंद में अर्धशतक पूरा कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके अलावा धोनी ने भी 28 गेंदों में 46 रनों की धमाकेदार पारी खेली। युवराज सिंह ने लास्ट ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। युवराज सिंह इस मैच में 25 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद रहे।
