India vs New Zealand, Ind vs NZ 1st T20 Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 80 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 220 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय पारी महज 139 रन पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ भारत इस सीरीज में अब 1-0 से पिछड़ गया है।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इसके जवाब में आतिशी शुरुआत की और 20 ओर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए । सेफर्ड ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली।
India vs New Zealand Live Score -यहां देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंमग
Highlights
क्रुणाल पंड्या 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को जीत के लिए 92 रन चाहिए जबकि केवल 18 गेंदों का खेल और बाकी है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं। इस मैच में भारत को जीत के लिए 5 ओवर में 107 रनों की और दरकार है।
13 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 88 रन बना लिए हैं 6 विकेट खोकर। अगर भारत को इस मैच में जीत चाहिए तो फिर उसे 7 ओवर में 142 रन बनाने होंगे।
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन और दिनेश कार्तिक के रूप में 11वें ओवर में उसे 5वां झटका लगा है। 72 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन में जा चुकी है।
27 रन बनाकर विजय शंकर भी आउट हो गए हैं। भारत को 65 के स्कोर पर चौथा झटका लगा है। बेहद मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम
न्यूीजीलैंड ने विजय शंकर और पंत को पूरी तरह से बांधकर रखा है और 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर महज 64 रन है।
शिखर धवन 18 गेंदों में 29 रन बनाकर बोल्ड हो गए। भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है।
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 46 रन पर पहुंच गया है।
220 रनोें के जवाब में टीम इंडिया ने 3 ओवर में 19 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा के रूप में उसे एक बड़ा झटका लगा है।
इस मैच का दूसरा ओवर कुगेलिन लेकर आए हैं और धवन ने छक्के के साथ अपना खाता खोला और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ा फिर अगली गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 18 रन हो गया है।
220 रनों के जवाब में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन अब मैदान में आ गए हैं। देखना होगा कि आखिर इसका कैसे पीछा करती है ये जोड़ी।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल की पारी खेली और सेफर्ड के तूफानी 84 रनों और मुनरो के शानदार आगाज के बाद 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।
191 के स्कोर पर रॉस टेलर के रूप में न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है। भुवी ने पारी के 19वें ओवर में यह सफलता दिलाई है।
हार्दिक पंड्या पारी का 18वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 9 रन जरूर बटोरे लेकिन सिराज ने एक कमाल का कैच पकड़कर न्यूजीलैंड को 5वां झटका दिया है। 189 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को 5वां झटका लगा है।
चहल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान विलियमसन को चलता किया और 166 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को ये चौथा झटका लगा है। 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 169 रन हो गया है।
15 ओवर के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 163 रन बना लिए हैं जबकि केवल 2 विकेट ही गिरे हैं। अब देखना होगा कि आखिर 5 ओवर में न्यूजीलैंड और कितने रन बनाती है।
इस मैच का 14वां ओवर लेकर चहल आए थे और इस ओवर में न्यूजीलैंड ने कुल 8 रन बटोरे और 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अब 146-2 है।
कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं सेफर्ट औऱ उन्होंने अब अपना स्कोर 84 पर जबकि टीम का स्कोर 127 पर पहुंचा दिया है। 12 ओवर का खेल हो चुका है।
11वें ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने 100 रनों के आंकडे को छू लिया है। सेफर्ट आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
क्रुणाल पंड्या ने 9वें ओवर में मुनरो को आउट कर भारत को पहली सफळता दिलाई है। वहीं 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर अब 88-1 है। कप्तान विलियमसन और सेफर्ट की जोड़ी मैदान में है।
11 के औसत से रन बना रही है न्यूजीलैंड की टीम। 6 ओवर का खेल हो चुका है और मेजबान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 66 रन पर पहुंचा दिया है। मुनरो 32 तो सेफर्ट 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आतिशी पारी के बाद अब भारत ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया है और क्रुणाल पंड्या को बुलाया गया है। न्यूजीलैंड ने 50 रनों के आंकड़े को छू लिया है।
भुवी के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में सेफर्ट ने कमाल का छक्का जड़ा है। मनरो और सेफर्ट दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं। टीम का स्कोर अब 24 पर पहुंच गया है।
सेफर्ट और मुनरो ने पारी का आगाज किया है और भुवी ने पहला ओवर डाला। इस पहले ओवर में सिंगल से न्यूजीलैंड ने अपना खाता खोला और एक ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर महज 4 रन है।
कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट , केन विलियमसन , रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर भारतीय गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।