टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में चुनौती देने के लिए तैयार है। पाकिस्तान बनान वेस्टइंडीज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त 2025 से होगी। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 137 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इनमें से 71 में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है, जबकि 63 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं। तीन मैच टाई रहे हैं। वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज शुरू होने से पहले यहां पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स दी गईं हैं।

West Indies vs Pakistan 1st ODI Match Live Streaming Details In Hindi

  • वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 08 अगस्त 2025 को खेला जाएगा।
  • वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच त्रिनिदाद के तारूबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार रात 11 बजे होगा।
  • वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा।
  • वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
    वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ये हैं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, हुसैन तलत, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हसन अली, सूफियान मुकीम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, सैम अयूब, मोहम्मद नवाज।

वेस्टइंडीज की टीम: ब्रैंडन किंग, जस्टिन ग्रीव्स, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अमीर जांगू, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, गुडाकेश मोती, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, जेडीया ब्लेड्स, ज्वेल एंड्रयू, एविन लुईस।