WI vs Ban, West Indies vs Bangladesh CWC 2019 Taunton  Weather Today: आईसीसी विश्व कप 2019 का 23वां मुकाबला वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉन्टन में खेला जाएगा। विश्व कप में दोनों टीमों का अभियान इतना खास नहीं रहा है। दोनों टीमों को चार- चार मैच में तीन अंक ही हासिल हुए हैं। वहीं दोनों टीमों का एक मैच बारिश के चलते धुल गया है। बांग्लादेश का पिछला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ था इस मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।

आज के मैच का मौसम: इस विश्वकप में बारिश ने कई मैचों में खलल डाला है। बारिश के चलते 8 टीमों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी दो टीमें हैं जिन्हें  इस विश्व कप में अबतक बारिश के कारण नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं और हल्की बारिश की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को यहां बारिश हुई थी लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहा था और दोनों टीमों ने अभ्यास किया था।

बता दें कि अंक तालिका में वेस्टइंडीज 6वें स्थान पर है और बांग्लादेश 8वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज ने विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था जबकि टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराया था लेकिन इसके बाद उसे किसी और टीम के खिलाफ जीत हासिल नहीं हुई है।