भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिनेश कार्तिक मैच के अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टी20 फाइनल मैच में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। दरअसल, कार्तिक से पहले टी20 में रनों का पीछा करते हुए कोई भी बल्लेबाज अंतिम गेंद पर एक रन से ज्यादा बनाने में कामयाब नहीं रहा है। कार्तिक के अलावा भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी यह मैच और टूर्नामेंट काफी यादगार रहा। दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर को निदास ट्रॉफी के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब दिया गया। सुंदर ने 5 मैचों के दौरान बेहद कम इकोनॉमी रेट के साथ 8 विकेट झटके। इसके साथ ही सबसे कम उम्र में किसी टूर्नामेंट के दौरान ‘मैन ऑफ द सीरीज’ हासिल करने वाले सुंदर पहले खिलाड़ी बन गए। सुंदर की उम्र है इस समय 19 साल है और इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सुंदर पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दिनेश कार्तिक और उनकी दूसरी पत्नी दीपिका। (फोटो-सोशल मीडिया)

सुंदर से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस 19 साल की उम्र में एशिया कप के दौरान ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम को एक ठोस शुरुआत देने का काम किया। इसके साथ ही सुरेश रैना और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टी20 में सात हजार रन पूरा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए।

इसके अलावा, स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मैच में चार विकेट लेने में कामयाब रहे। चहल ने चार ओवर में महज 18 रन खर्च कर चार विकेट अपने नाम किया। ऐसा करते ही फाइनल में भारत के लिए इस तरह का प्रदर्शन करने वाले वो पहले गेंदबाज बन गए। चहल से पहले इरफान पठान ने वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया था।