CSK vs MI: आईपीएल-12 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रन से हरा दिया। चेन्नई जीत के लिए 156 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। चेन्नई की टीम 17.4 ओवर में 109 रनों पर सिंमट गई। मुंबई की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे।

धोनी की गैरमौजूदगी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। टीम ने 66 के स्कोर पर ही अपने सभी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी की बदौलत चेन्नई के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा ।