खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका से तीन मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से बुरी तरह हारा सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन की कप्तानी की तारीफ की है।

सहवाग ने धवन की तारीफ करते हुए उनकी तुलना पूर्व कप्तान और इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ से की है। सहवाग ने ‘क्रिकबज’ के एक शो पर बात करते हुए कहा कि धवन ने वही किया जो एक समय राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के लिए किया करते थे। पूर्व खिलाड़ी ने कहा “धवन के पास जितना अनुभव है उसके सामने श्रीलंका की यह टीम अनुभव रहित है। उन्होंने उसी अनुभव का फायदा उठाकर श्रीलंका को पहले वनडे में हराया है।”

सहवाग ने कहा “धवन ने वहीं काम किया जो राहुल द्रविड़ बतौर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए करते थे। उन्हें पता था कि जब दूसरे छोर से दूसरे बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें तेजी दिखानी की कोई जरूरत नहीं है। यही कारण रहा कि उन्होंने संयम से अपनी पारी आगे बढ़ाई और आखिर में भारत को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे।”

सहवाग ने कहा ” धवन ने वो रोल अदा किया जो एक समय में राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के लिए निभाते थे।” इसके अलावा श्रीलंकाई दिग्गज अर्जुन रणतुंगा के बयान पर पलट वार करते हुए सहवाग ने कहा “अर्जुन का ऐसा कहना थोड़ा बचपना था। उन्‍हें लगा होगा कि ये भारत की B टीम है, लेकिन भारतीय क्रिकेट की ताकत ऐसी है कि आप कोई भी टीम भेजो, वो B टीम नहीं होगी।”

सहवाग ने कहा, ‘ये आईपीएल का फायदा है। हमारे पास काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और हम सभी को एक टीम में नहीं रख सकते। ये टीम बराबर से प्रतिभाशाली है। अर्जुन जिसे भारत की B टीम कह रहे थे, अगर वो इंग्‍लैंड में गए भारत के मौजूदा खिलाड़‍ियों के खिलाफ खेलें तो, उन्‍हें कुछ मैचों में हरा सकते हैं।’

सहवाग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये भारत की B टीम है। श्रीलंकाई बोर्ड को भारतीय बोर्ड का टीम भेजने के लिए धन्‍यवाद देना चाहिए। बीसीसीआई आसानी से कह सकता था, ‘हम उपलब्‍ध नहीं हैं। इस दौरे को कभी और करते हैं। श्रीलंका को आभारी होना चाहिए कि बीसीसीआई उसके खिलाड़‍ियों की आर्थिक मदद कर रहा है। अगर भारतीय टीम वहां नहीं जाती तो श्रीलंका बोर्ड को फंड का नुकसान होता।’