कप्तान वीरेंद्र सहवाग केवल एक रन बना पाए जिससे हरियाणा की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और विदर्भ ने इसका फायदा उठाकर उसे सोमवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप बी मैच में आठ विकेट से हरा दिया। हरियाणा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। सहवाग चार गेंदों पर केवल एक रन बना पाए। मोहित हुड्डा ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली जिससे टीम आठ विकेट पर 136 रन तक पहुंचने में सफल रही। विदर्भ के लिए रवि जांगिड़ और रजनीश गुरुवाणी ने तीन-तीन विकेट लिए। विदर्भ ने हिमांशु जोशी (नाबाद 61) और कप्तान फैज फजल (31) की उपयोगी पारियों से 19.2 ओवर में दो विकेट पर 140 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सामंत्रे का धमाकेदार शतक गया बेकार, महाराष्ट्र ने ओड़ीशा को हराया
कटक। बिप्लव सामंत्रे का शानदार शतक बेकार चला गया क्योंकि महाराष्ट्र ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करके ओड़ीशा को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के बड़े स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां चार विकेट से हरा दिया। सामंत्रे ने 59 गेंदों पर 102 रन बनाए जबकि कप्तान गोविंद पोद्दार ने 43 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। इससे ओड़ीशा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। सामंत्रे ने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए। पोद्दार की पारी में दो चौके और पांच छक्के शामिल थे। महाराष्ट्र ने आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाया। उसकी तरफ से अंकित बावने ने 49, प्रयाग भाटी ने 44, चिराग खुराना ने 37 और कप्तान केदार जाधव ने 20 रन का उपयोगी योगदान दिया। महाराष्ट्र ने आखिर में छह विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पार्थिव के अर्धशतक से गुजरात ने हैदराबाद को हराया
नागपुर। कप्तान पार्थिव पटेल के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में यहां हैदराबाद को तीन विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमा विहारी (32), तन्मय अग्रवाल (25) और आकाश भंडारी (नाबाद 24) की उपयोगी पारियों की मदद से सात विकेट पर 131 रन बनाए। गुजरात की ओर से आरपी सिंह ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके जवाब में गुजरात ने पार्थिव (70) और प्रियांक पंचाल (32) के बीच पहले विकेट की 99 रन की साझेदारी की मदद से 19.3 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को रौंदा
कोच्चि। चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बाद धर्मेंद्र सिंह जडेजा और जयदेव उनादकट की धारदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में यहां जम्मू एवं कश्मीर को 73 रन से हरा दिया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुजारा (81) और चिराग जानी (38) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जम्मू कश्मीर की ओर से मोहम्मद मुदासिर, परवेज रसूल और वसीम राजा ने दो-दो विकेट चटकाए।इसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम जडेजा (19 रन पर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (14 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.1 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई। सौराष्ट्र की दो मैचों में यह दूसरी जीत जबकि जम्मू कश्मीर की लगातार तीसरी हार है।
मुंबई की सेना पर आसान जीत
कटक। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के धमाल से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में सोमवार को यहां सेना पर आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की।
मुंबई ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शारदुल ठाकुर (17 रन पर दो विकेट) और रोहन राजे (37 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने सेना की टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी। सेना की ओर से यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 40 जबकि रजत पालीवाल ने 26 रन बनाए। मुंबई ने इसके जवाब में आदित्य तारे (नाबाद 49), सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर (39) और सिद्धेश लाड (नाबाद 20) की पारियों की मदद से 18.1 ओवर में ही दो विकेट पर 128 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
आंध्र को हरा कर रेलवे ने दर्ज की पहली जीत
वड़ोदरा। रेलवे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप सी के एक कम स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां आंध्र को सात रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 122 रन बनाए। उसकी तरफ से अक्षत पांडे ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि फैज अहमद ने 26 रन का योगदान दिया।
आंध्र की तरफ से सीवी स्टीफन ने 15 रन देकर चार विकेट लिए। आंध्र की टीम 19.4 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से करण शिंदे (28) और एसएच श्रीनिवास (24) ही कुछ रन जुटा पाए। रेलवे के लिए रंजीत माली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर चार विकेट लिए।
झारखंड की जीत में सौरभ तिवारी और विकास चमके
कोच्चि। सौरभ तिवारी के नाबाद अर्धशतक और विकास सिंह की धारदार गेंदबाजी से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में राजस्थान को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने तिवारी (नाबाद 61) और सुमित कुमार (नाबाद 38) के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की मदद से 19.5 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले राजस्थान की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकास (12 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 48 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन चंद्रपाल सिंह (40) और दिशांत याग्निक (30) के बीच सातवें विकेट की 59 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 120 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
कर्नाटक को हरा कर उत्तर प्रदेश की लगातार तीसरी जीत
कटक। उत्तर प्रदेश ने अपने शीर्ष क्रम के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई। ड्रीम्स मैदान पर 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे उत्तर प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत गुप्ता की 48 रन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की।
गुप्ता ने समर्थ सिंह (22) के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। एकलव्य द्विवेदी (नाबाद 29) और कप्तान सुरेश रैना (28) ने भी उम्दा पारियां खेली। इससे पहले कर्नाटक की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद ताहा ने 40 गेंद में 45 रन की पारी खेली। चिदंबरम गौतम (नाबाद 24) और अनिरूद्ध जोशी (नाबाद 20) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कर्नाटक की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।