Virat Kohli vs Babar Azam : विराट कोहली और बाबर आजम में कौन बेहतर बल्लेबाज है? यह सवाल दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। क्रिकेट केआ तीनों फॉर्मेट में वह लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में दोनों तुलना होती रहती है। अब इस सवाल का पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार जवाब दिया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए रैपिड-फायर राउंड के दौरान शाहीन को कोहली और बाबर में कौन बेहतर सवाल किया गया। इसे लेकर उन्होंने एक दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे दोनों पसंद हैं।” शाहीन ने टीम के साथी रिजवान और जोस बटलर को लेकर ऐसे ही सवाल का जवाब देते हुए कहा उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर का नाम लिया चुना। उन्होंने पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताया।

शाहीन ने 2018 में सरफराज अहमद की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया किया और अब वह खेल के सभी प्रारूपों में बाबर के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम के अभिन्न सदस्य बन गए हैं। इस बीच, कोहली के साथ शाहीन की एकमात्र मुकाबला 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में टी 20 विश्व कप के दौरान हुआ था। तब विराट टीम इंडिया के कप्तान थे। उन्होंने पारी की शुरुआत में इस तेज गेंदबाज को छक्का लगाया था। बाद में शाहीन ने उन्हें आउट कर दिया था। उन्होंने मैच में 41 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान 10 विकेट से मैच जीत गया था। वर्ल्ड में पहली बार ऐसा हुआ था कि टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में आमना-सामना होगा। 23 अक्टूबर को यह मैच खेल जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी एकदिवसीय सीरीज में बाबर ने पहले एकदिवसीय मैच में 103 रन की पारी के बाद, विराट कोहली कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए कप्तान के रूप में 1,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। कोहली ने कप्तान के रूप में इसके लिए 17 पारियां लीं, जबकि बाबर ने सिर्फ 13 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।