इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया फिलहाल लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल कोरोना के कारण स्थगित 5वें टेस्ट से पहले परिस्थितियों के हिसाब से ढलने का एकमात्र मौका है। भारत के लिए मैच का पहला दिन बहुत अच्छा नहीं रहा। टीम ने 8 विकेट पर 246-8 बनाए। केएस भरत दिन के खेल के अंत में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल समेत अन्य खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोई भी इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी थीं और हर कोई उनसे फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रहा है। कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 33 बनाकर आउट हो गए। उन्हें रोमन वॉकर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

कोहली फुल लेंथ गेंप पर बिट हुए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया। हालांकि, कोहली इस फैसले से काफी नाराज दिखे। वह पवेलियन वापस जाने से पहले कुछ देर विकेट पर खड़े रहे। उनको लगा कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही। उन्होंने अंपायर से इसे लेकर बहस भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।

मैच की बात करें को रोहित शर्मा (25) और शुभमन गिल (21) ने भारत को तेज शुरुआत दी। हनुमा विहारी (3), श्रेयस अय्यर (0) और रवींद्र जडेजा (13) का विकेट सस्ते में गिरने के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 81 रन हो गया। इसके बाद विराट कोहली और केएस भारत ने छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

इसके बाद कोहली एलबीडब्ल्यू हो गए। भरत मजबूती से खड़े रहे और उमेश यादव (23) के साथ 64 रन की साझेदारी की। भरत (70) और मोहम्मद शमी (18) ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 32 रन जोड़कर क्रीज पर हैं। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में लीसेस्टशायर से खेल रहे हैं।