विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विराट कोहली भारत की नई रन मशीन बन कर उभरे हैं। हर एक मैच के साथ विराट बल्लेबाजी के नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं।
इस साल विराट कोहली एक साल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं अभी सिर्फ मार्च ही चल रहा है। उनसे पहले शेन वाटसन ने साल 2012 में पांच मैन ऑफ द मैच अपने नाम किए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट शानदार बल्लेबाजी करते हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरी पारी में खेलते हुए विराट का औसत 122.83 का है जो सभी बल्लेबाजों की तुलना में सबसे अधिक है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की यह लगातार चौथी हॉफ सेंचुरी थी। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेट में 90, मेलबर्न में 59, सिडनी में 50, और मोहाली में 82 रन की पारी खेली है। यह सभी पारी 2016 में खेली गई है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक बल्लेबाज का एक ही विरोधी टीम के खिलाफ बनाई गई सबसे अधिक हॉफ सेंचुरी है।
विराट अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 401 रन बना चुके हैं। उनसे आगे बस न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 424 रन बनाए हैं।
विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 918 रन बना चुके हैं उनसे आगे बस न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मक्कुलम हैं मक्कुलम दूसरी पारी 1,006 रन बना चुके हैं। हालांकि मक्कुलम ने 38 पारी खेल कर इतने रन बनाए हैं और विराट ने मात्र 19 पारी में इतने रन बनाए है।
READ ALSO: फ्लिंटॉफ ने उड़ाया कोहली का मजाक तो भड़क गए अमिताभ, बोले- जड़ से उखाड़ देंगे
भारत तीसरी बार वर्ल्ड टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। भारत इससे पहले साल 2007 और 2014 में सेमीफाइनल में पहुंचा था और दोनों बार टीम इंडीया फाइनल खेलने में सफल रही थी।