आईपीएल 2024 में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बीच की कोल्ड वॉर जारी है। दोनों के बीच बयानबाजी का दौर भी जारी है। गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया था। अब उन्होंने कोहली की सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दे दिया। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने भी अब इशारों-इशारों में इस सवाल का जवाब दे दिया है। कोहली ने कहा कि उन्हें मैदान के बाहर से सलाह देने वालों की बात सुनने की जरूरत नहीं है।

विराट कोहली बोले किसी से कुछ नहीं सीखा है

विराट कोहली ने मैदान के बाहर से उनपर चीजें कहने वालों पर रिएक्शन देते हुए कहा, “बाहर वालों की बातों पर रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं कि मैं मैदान पर क्या कर सकता हूं। मुझे किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किस तरह का खिलाड़ी हूं या मैं कितना काबिल हूं। मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि मैच कैसे जीता जाए। मैंने इसे अनुभव से और अपनी असफलता से सीखा है। यह अपने आप नहीं होता है। कोई बाहर से देखकर कुछ कहता है वह अलग बात है और एक खिलाड़ी जो मैदान पर है वह क्या महसूस करता है वह अलग बात है।’

कोहली को नहीं किसी के आश्वासन की जरूरत नहीं

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं जाकर किसी से बोलूं कि आप मेरे बारे में बातें न कहें। मैं जानता हूं कि मैं वहां क्या कर सकता हूं। मुझे किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, किसी के आश्वासन की जरूरत है कि आपने अच्छा खेला। मुझे इन चीजों की जरूरत नहीं है। मैंने यह बात बहुत पहले ही अपने पिता से सीख ली थी। मेरे पिता ने हमेशा की तुम्हारा खेल ही अहम है।’

गावस्कर ने धोनी को दिया कोहली का सफलता का श्रेय

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘विराट कोहली ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनके करियर में ग्रोथ नहीं हो रही थी। शुरुआती दौर में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें मौके दिए। धोनी ने उन्हें कई मैचों में मौका दिया है, वह अच्छा नहीं खेलते थे, फिर भी उन्हें टीम में बनाए रखा। इस कारण से आज हम विराट कोहली को जान रहे हैं।’