भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली देश के सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी हैं। साल 2016 के लिए फोर्ब्‍स इंडिया द्वारा जारी सूची में फेम (प्रसिद्धि) के मामले में कोहली ने सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्‍चन जैसे बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ा है। बॉलीवुड ही नहीं, कोहली की ब्रांड वैल्‍यू के आगे इस साल वनडे और टी-20 टीम के कप्‍तान एमएस धोनी और मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर भी नहीं टिके। धोनी सबसे लोकप्रिय सेलेब्‍स की लिस्‍ट में चौथे, अमिताभ पांचवें और सचिन छठे स्‍थान पर हैं। टॉप पर विराट कोहली के बाद सलमान खान और शाहरुख खान का नाम आता है। कोहली देश में सबसे ज्‍यादा कमाई (134.44 करोड़ रुपए) वाले खिलाड़ी भी हैं। उनके बाद 122.48 करोड़ की कमाई के साथ धोनी दूसरे स्‍थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर अभी भी कई वर्तमान क्रिकेटरों से ज्‍यादा कमाते हैं। कमाई के मामले में वह कोहली और धोनी के बाद तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि कमाई की ओवरऑल लिस्‍ट में बॉलीवुड सितारे बाजी मार रहे हैं।

सलमान खान 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर हैं तो शाहरुख 221.75 करोड़ रुपए की आय के साथ दूसरे पायदान पर। तीसरा नंबर कोहली का है। सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटीज की लिस्‍ट में सबसे चौंकाने वाला नाम कॉमेडियन कपिल शर्मा का है। वह सचिन के बाद सातवें सबसे मशहूर सेलेब्रिटी हैं। क्रिकेटर्स की लोकप्रियता की बात करें तो कोहली, धोनी और तेंदुलकर के बाद युवराज सिंह का नंबर आता है जो 13वीं पायदान पर हैं। रोहित शर्मा 17वें और शिखर धवन 21वीं रैंक पर, उनके ठीक बाद रैना का नंबर है। हालांकि कमाई के मामले में युवराज, रैना, धवन, अश्विन जैसे खिलाड़‍ियों से रोहित ज्‍यादा कमाते हैं।

(Source: Forbes Screenshot)

सलमान खान साल में 270.33 करोड़ की कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर आए हैं। वहीं शाहरुख खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शाहरुख खान एक साल में 221.75 करोड़ रुपए कमाते हैं। खिलाड़ी कुमार अक्षय चौथे नंबर पर हैं। वह साल में 203.03 करोड़ रुपए कमाते हैं। अक्षय के बाद 122.48 करोड़ की कमाई के साथ कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पांचवे नंबर पर हैं। दीपिका पादुकोण भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। साल में 69.75 करोड़ के साथ दीपिका इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।