भारत ने न्यूजीलैंड को मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। विराट कोहली के 26वें वनडे शतक और कप्तान धोनी की 80 रनों की पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 10 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मात दी। धोनी ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी निभायी। इस दौरान विराट कोहली को रॉस टेलर ने जीवनदान भी दिया। कोहली शानदार फार्म में है। उनकी हर सफल पारी नए कीर्तिमान खड़े कर देती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 की नाबाद पारी ने ना सिर्फ भारत को मैच में जीत दिलाई बल्कि इस पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली सबसे तेजी से 26 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
I can comment about Virat (Kohli), I think he is amongst the best. It is a pleasure to watch him play: MS Dhoni #indvsnz pic.twitter.com/6SxfBWgm5g
— ANI (@ANI) October 23, 2016
लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 14 शतकों की बराबरी भी कर ली है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने भारत के लिए कुल 16 शतक बनाए हैं जिसमें से 14 मैच टीम इंडिया जीती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन ने 17 शतक बनाए हैं और इसमें से 14 मैच टीम इंडिया जीत नसीब हुई थी। कोहली ने 14 विजयी शतक लगाने में 62 मैचों का समय लिया है तो वहीं तो इतने विजयी शतक बनाने में 127 मैचों का समय लिया था। इनके बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं। दिलशान ने 75 वनडे में 9 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को जीत दिलाई है।
वनडे क्रिकेट में कुल शतक के मामले में कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए। नंबर एक पर 49 शतकों के साथ सचिन हैं। दूसरे नंबर पर दूसरे नंबर पर 30 शतकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर 445 वनडे में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 28 शतक हैं। ये तीनों खिलाड़ी खेल से अलविदा कर चुके हैं। जबकि कोहली के सामने अभी लंबा समय पड़ा है। जिस तरह से कोहली खेल रहे हैं। उन्हें कम से कम दूसरे नंबर पर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Virat kohli❤️❤️❤️ pic.twitter.com/z2VPEFksW1
— Kaushik patel (@kaushikpateldil) October 13, 2016
विराट कोहली के 26 वें शतक के साथ भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने 63 मैच में 3000 रन पूरे किए तो वहीं सौरव गांगुली के 70 मैचों में इतने ही रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कोहली के अलावा इस मैच में कप्तान धोनी ने भी कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। धोनी ने इस मैच में वनडे करियर का 9000 रन भी पूरे किए। वनडे में 9000 रन बनाने वाले धोनी पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और मो. अजहरुद्दीन ये कारनामा कर चुके हैं। धोनी ने इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज होने का मुकाम भी हासिल किया। धोनी ने इस मैच में तीन छक्के लगाए और वनडे में अपने छक्कों के ओकड़ें को 196 पहुंचाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। तेंदुलकर ने वनडे में 195 छक्के लगाए हैं।