पदार्पण कर रहे जय बिस्टा के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां पंजाब को पांच विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। बिस्टा ने अपनी आफ स्पिन गेंदबाजी से दो विकेट चटकाने के बाद पारी की शुरुआत करते हुए शानदार 92 रन बनाए जिससे मुंबई ने 255 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.1 ओवर में पांच विकेट पर 255 रन बनाकर जीत दर्ज की। बिस्टा के अलावा अभिषेक नायर ने नाबाद 44 जबकि पदार्पण कर रहे शशांक सिंह ने 39 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी रिटायर हर्ट होने से पहले 38 रन बनाए।

इससे पहले पंजाब की टीम कप्तान युवराज सिंह की 93 गेंद में छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 93 रन की पारी के बावजूद 48.1 ओवर में 254 रन पर ढेर हो गई थी। मुंबई की ओर से पदार्पण कर रहे सागर त्रिवेदी ने 21 जबकि धवल कुलकर्णी ने 41 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाए।

धोनी रहे विफल पर झारखंड जीता:
अलूर (कर्नाटक)। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी पर रहे एकदिनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ नौ रन बना पाए लेकिन इसके बावजूद झारखंड ने विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप बी मैच में जम्मू कश्मीर को पांच रन से हरा दिया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज इशांक जग्गी (54) और कौशल सिंह (53) के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए। आठ साल बाद झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे धोनी हालांकि 24 गेंद की पारी के दौरान सिर्फ नौ रन बनाए।

जम्मू कश्मीर की ओर से वसीम रजा ने 31 रन देकर धोनी सहित तीन विकेट चटकाए। राम दयाल और रोहित शर्मा के खाते में दो-दो विकेट गए। जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम शुभम खजूरिया (60) और परवेज रसूल (63) के अर्धशतकों के बावजूद 50 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। शुभम ने 106 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा। झारखंड की ओर से शाहबाज नदीम ने 28 रन देकर तीन जबकि राहुल शुक्ला ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।

बंगाल ने गोवा को छह विकेट से हराया:
राजकोट। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से बंगाल ने ग्रुप डी मैच में गोवा को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। गोवा की टीम सौरभ बांदेकर (62), कप्तान सगुन कामत (55) और रीगन पिंटो (55) के अर्धशतकों के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 235 रन ही बना सकी।

बंगाल की ओर से अशोक डिंडा ने 40 रन देकर तीन जबकि सायन घोष ने 54 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में बंगाल ने श्रीवत्स गोस्वामी (70) और सायन मंडल (54) के बीच पहले विकेट की 116 रन की साझेदारी की बदौलत 52 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 238 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कप्तान मनोज तिवारी ने भी सिर्फ 48 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। बंगाल को इस जीत से चार अंक मिले।

एकलव्य के शतक से उत्तर प्रदेश ने हिमाचल को सात विकेट से हराया:
राजकोट। एकलव्य द्विवेदी के नाबाद शतक और रिंकू सिंह के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। हिमाचल के 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य ने नाबाद 104 रन की पारी खेलने के अलावा रिंकू (नाबाद 62) के साथ चौथे विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की भी जिससे टीम ने 47.2 ओवर में तीन विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज प्रशांत गुप्ता ने भी 44 रन की उपयोगी पारी खेली।

इससे पहले हिमाचल की टीम एक समय 126 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आलराउंडर ऋषि धवन की 64 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 243 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। उत्तर प्रदेश की ओर से पीयूष चावला ने 49 रन देकर तीन जबकि प्रवीण कुमार और सौरभ कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए।

रेलवे ने गत चैंपियन कर्नाटक को हराया:
बंगलुरु। कर्नाटक का मौजूदा घरेलू सत्र में लचर प्रदर्शन जारी रहा जब विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में उसे रेलवे के खिलाफ एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही कर्नाटक की टीम को फिर झटका लगा जब रेलवे ने 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की।

अक्षत पांडे (19 गेंद में 19 रन) ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर रेलवे को जीत दिलाई। रेलवे की ओर से विकेटकीपर महेश रावत (50), सलामी बल्लेबाज असद पठान (50) और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (51) ने अर्धशतक जड़े। इससे पूर्व कर्नाटक की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। शीर्ष स्कोरर मयंक अग्रवाल (44) और लोकेश राहुल (27) ने 60 रन की साझेदारी की जबकि कप्तान आर विनयकुमार ने नाबाद 50 रन बनाए। इसके बावजूद कर्नाटक नौ विकेट पर 228 रन ही बना सका।

मुकुंद के शतक से तमिलनाडु की आसान जीत:
हैदराबाद। अभिनव मुकुंद के शतक की मदद से तमिलनाडु ने असम को छह विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। रविचंद्रन अश्विन (31 रन पर तीन विकेट), जे कौशिक (33 रन पर दो विकेट) और एम मोहम्मद (40 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने असम की टीम 49.4 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई।

असम की ओर से आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद (59) के अलावा कोई टिककर नहीं खेल पाया। इसके जवाब में तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज मुकुंद की 104 गेंद में 13 चौकों की मदद से 104 रन की पारी की बदौलत 41.4 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। मुकुंद के अलावा विजय शंकर ने भी रिटायर हर्ट होने से पहले 42 रन की उम्दा पारी खेली।

आंध्र ने त्रिपुरा को 58 रन से हराया:
नई दिल्ली। आंध्र ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत पालम के एयरफोर्स कांप्लेक्स मैदान में ग्रुप सी के मैच में त्रिपुरा को 58 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र ने सभी विकेट खोकर 49.3 ओवर में 273 रन का स्कोर खड़ा किया। एजी प्रदीप ने 70 गेंदों पर सर्वाधिक 71 रन बनाए जबकि शिव कुमार ने 26 गेंदों पर 51 रन की तेजतर्रार पारी खेली। त्रिपुरा की ओर से मणिशंकर मुरासिंह, राणा दत्ता, संजय मजूमदार और चिरंजीत पॉल ने दो-दो विकेट लिए।

कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिपुरा के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गए और पूरी टीम 45.1 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। निरूपम सेन चौधरी (52) और परविंदर सिंह (50) ने अर्धशतक बनाए लेकिन हार टालने में नाकाम रहे।