Vijay Hazare Trophy 2019-20, Delhi vs Haryana (DD vs HAR): दिल्ली और हरियाणा के बीच बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 के राउंड-2 एलिट ग्रुप का मुकाबला खेला गया जो बारिश की भेट चढ़ गया। हरियाणा के कप्तान अमित मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

बारिश बाधित इस मैच में हरियाणा ने दिल्ली को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि जैसे दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश ने फिर से अपना कहर दिखाया जिसके चलते ये मुकाबला रद्द करना पड़ा। दोनों ही टीमों को दो-दो प्वाइंट से संतोष करना पड़ा।

 

Live Blog

16:27 (IST)25 Sep 2019
बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला

इस मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन जब दिल्ली इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने अपना कहर दिखाया और ये मुकाबला रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले हैं।

14:11 (IST)25 Sep 2019
139 पर ऑल आउट हरियाणा

दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम 139 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। प्रमोद चंडेला ने टीम के लिए सबसे अधिक 58 रन बनाए।

14:00 (IST)25 Sep 2019
बारिश के कारण रद्द हुए ये मैच

मुंबई और झारखंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। वहीं हैदराबाद बनाम गोवा और केरल बनाम छत्तीसगढ़ मुकाबला भी रद्द करार दे दिया गया।

13:28 (IST)25 Sep 2019
अर्धशतक के करीब प्रमोद

22 ओवर का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 4 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। हरियाणा की ओर से प्रमोद चंडेला 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12:38 (IST)25 Sep 2019
हरियाणा की खराब शुरुआत

पहले 10 ओवर का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 38 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी, कुलवंत खनौजिया और मनन शर्मा ने एक-एक विकेट झटका।

12:06 (IST)25 Sep 2019
34-34 ओवर का होगा मैच

दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण मैच छोटा कर दिया गया है।  50 की जगह अब यह मुकाबला 34-34 ओवर का खेला जाएगा। 

11:26 (IST)25 Sep 2019
हरियाणा ने जीता टॉस

दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच में हरियाणा ने टॉस जीत लिया है। हरियाणा के कप्तान अमित मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

10:46 (IST)25 Sep 2019
दोनों टीमों के लिए मैच जरूरी

दिल्ली और मुंबई की टीमों का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में दोनों ही टीम आज अपने-अपने मैच खेलना चाहेंगे। वहीं फैंस भी मैच होने की दुआ कर रहे होंगे।

09:59 (IST)25 Sep 2019
टॉस में लगेगा और समय

अभी भी मैदान गीला है औऱ लगातार स्टाफ उसे सुखाने का प्रयास कर रहे हैं। टॉस कब तक होगा इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

09:16 (IST)25 Sep 2019
टॉस में देरी

मैदान गीला होने की वजह से मुंबई औऱ झारखंड के बीच होने वाले मैच का अभी टॉस नहीं हो सका है। वहीं दिल्ली और हरियाणा के बीच खेले जा रहे मैच में टॉस में समय है।