वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स में बुधवार (10 जुलाई) को आखिरी लीग मैच में इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 54 रन से हराया। इसके बाद भी भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही। साउथ अफ्रीका ने भारत को 211 रन का टारगेट दिया था।भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 153 रन बनाने थे।

यूसुफ पठान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत की अंतिम-4 में जगह पक्की कर दी। भारतीय टीम की स्थिति एक समय बहुत खराब थी। टीम ने 5 विकेट 77 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद यूसुफ पठान और इरफान पठान ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। 19वें ओवर में इरफान आउट हुए। इसके बाद वह यूसुफ पर भड़क गए।

क्या है वाकया

भारत की पारी के 19वें ओवर में डेल स्टेन ने धीमी लेंथ गेंद फेंकी और इरफान पठान ने स्लॉग करने की कोशिश की,लेकिन टॉप एज लेकर गेंद लॉन्ग ऑफ पर चली गई। गेंद फील्डर से दूर थी। डेन विलास ने गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर फेंक दिया। इरफान पठान दूसरे रन के लिए पहले ही आधे रास्ते से भाग चुके थे। वह वापस मुड़कर समय पर क्रीज तक नहीं पहुंच पाए। स्टेन ने तेजी से गेंद लपका और बेल्स गिरा दी। दूसरे रन के लिए इरफान और यूसुफ के बीच हां-ना हुई।

पहले गुस्सा फिर लुटाया प्यार

यूसुफ क्रीज से आगे निकलने के बाद रुक गए और इरफान आउट हो गए। आउट होने के बाद इरफान ने अपने बड़े भाई यूसुफ पर गुस्सा निकाला क्योंकि वे दूसरे रन के लिए नहीं दौड़े। उन्हें स्टंप माइक पर चिल्लाते देखा जा सकता था। हालांक, मैच के बाद उन्हें यूसुफ पठान पर प्यार लुटाते भी देखा गया। छोटे भाई ने बड़े के माथे को चूमा। भारत को 12 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेलना है।