USA vs SA Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 41वें मैच में बुधवार (19 जून) को साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
ENG vs WI T20 Live Cricket Score In Hindi: Watch Here
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 74, एडेन मार्कराम ने 46 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 36 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 रन बनाकर नाबाद रहे। रीजा हेंड्रिक्स ने 11 रन बनाए। सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
195 रन के टारगेट के जवाब में अमेरिका 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। एंड्रीस गौस ने 47 गेंद पर नाबाद 80 रन ठोके। इसके अलावा हरमीत सिंह ने 38 रन बनाए। स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज, एनरिख नॉर्खिया और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिए।
अमेरिका के लिए इस मैच में मोनांक पटेल नहीं खेले। आरोन जोन्स ने कप्तान की। नोस्तुश केंजीगे की अमेरिका की प्लेइंग 11 में मौका मिला। ओटनील बार्टमैन की जगह साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में केशव महाराज की वापसी हुई।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका ने पहला मैच जीतकर शीर्ष पर जगह बनाई। अमेरिका आखिरी पायदान पर। साउथ अफ्रीका को अगला मैच इंग्लैंड से 21 जून को भिड़ना है। अमेरिका को 22 जून को वेस्टइंडीज से खेलना है।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
USA
176/6 (20.0)
South Africa
194/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Super Eight – Match 1 )
South Africa beat USA by 18 runs
साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। 195 रन के टारगेट के जवाब में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। एंड्रीस गौस ने 47 गेंद पर नाबाद 80 रन ठोके। इसके अलावा हरमीत सिंह ने 38 रन बनाए। स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज, एनरिख नॉर्खिया और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिए।
हरमीत सिंह को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। अमेरिका ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 11 गेंद पर 28 रन चाहिए। एंड्रीस गौस 42 गेंद पर 73 रन बनाकर क्रीज पर।
अमेरिका ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 12 गेंद पर 28 रन चाहिए। एंड्रीस गौस 42 गेंद पर 73 और हरमीत सिंह 21 गेंद पर 38 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 42 गेंद पर 91 रन की साझेदारी।
एंड्रीस गौस ने 33 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। हरमीत सिंह 11 गेंद पर 17 रन बनाकर क्रीज पर। 23 गेंद पर 46 रन की साझेदारी। अमेरिका ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन। जीत के लिए 30 गेंद पर 73 रन चाहिए।
शयन जहांगिर को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। एंड्रीस गौस 24 रन बनाकर क्रीज पर। अमेरिका ने 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 76 रन बनाए। जीत के लिए 51 गेंद पर 114 रन चाहिए।
कोरी एंडरसन को एनरिख नॉर्खिया ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। अमेरिका ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 54 गेंद पर 119 रन चाहिए। एंड्रीस गौस 24 और शायन जहांगिर 3 रन बनाकर क्रीज पर।
आरोन जोन्स को केशव महाराज ने पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। एंड्रीस गौस 20 रन बनाकर क्रीज पर। अमेरिका ने 6.4 ओवर में 3 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। नए बल्लेबाज कोरी एंडरसन हैं।
नितीश कुमार को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। एंड्रीस गौस 17 रन बनाकर क्रीज पर। अमेरिका का स्कोर 5.3 ओवर में 2 विकेट पर 53 रन। जीते के लिए 87 गेंद पर 142 रन चाहिए।
अमेरिका को पहला झटका लगा। स्टीवन टेलर को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 रन बनाए। एंड्रीस गौस 7 रन बनाकर क्रीज पर। अमेरिका का स्कोर 3.3 ओवर में 1 विकेट पर 33 रन। नए बल्लेबाज नितीश कुमार हैं।
अमेरिका ने तेज शुरुआत की है। 2 ओवर में 18 रन ठोक दिए हैं। स्टीवन टेलर 16 और एंड्रीस गौस 2 रन बनाकर क्रीज पर।
साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 36 और ट्रिस्टन स्टब्स 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 30 गेंद पर 53 रन की साझेदारी। क्विंटन डिकॉक ने 74, एडेन मार्कराम ने 46 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 11 रन बनाए। सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
सौरभ नेत्रवलकर ने एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 32 गेंद पर 46 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स नए बल्लेबाज हैं। हेनरिक क्लासेन 12 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं।
हरमीत सिंह ने क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। डिकॉक ने 74 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं।
क्विंटन डिकॉक ने 26 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। एडेन मार्कराम 26 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का स्कोर 8.5 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन।
क्विंटन डिकॉक ने तूफानी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 18 गेंद पर 41 रन ठोक दिए हैं। एडेन मार्कराम 9 रन बनाकर क्रीज पर। साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन।
रीजा हेंड्रिक्स को सौरभ नेत्रवलकर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक 4 रन बनाकर क्रीज पर। एडेन मार्कराम नए बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका का लाइव स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर। अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने गेंदबाजी की शुरुआत की। डिकॉक ने पहली गेंद पर सिंगल से खाता खोला। हेंड्रिक्स ने पांचवीं गेंद पर डबल लिया। डिकॉक 1 और हेंड्रिक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर।
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्शिया, तबरेज शम्सी।
शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्टुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।
अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मोनांक पटेल इस मैच से भी बाहर। आरोन जोन्स कप्तान हैं। नोस्तुश केंजीगे की अमेरिका की प्लेइंग 11 में मौका मिला। ओटनील बार्टमैन की जगह साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में केशव महाराज की वापसी हुई।
अमेरिका-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान एंटिगा में 30 प्रतिशत बारिश की संभवाना है। हालांकि, अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। एंटिगा में धूप खिली हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने पाकिस्तान को हराया। सुपर-8 में पहुंचकर इतिहास रचा। अब वह साउथ अफ्रीका को हराकर उलटफेर करना चाहेगी।
एंटिगा में गर्मी रहेगी और शाम को बारिश का भी अनुमान है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। पिच बल्लेबाजी के अच्छी होगी। अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है।
मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।
क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिा, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 41वां मैच बुधवार (19 जून) को अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच एंटिगुआ के नॉर्थ स्टेडियम में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-8 में दोनों टीमें ग्रुप-2 में हैं। सुपर-8 का यह पहता मैच होगा।