टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार (14 जून) को फ्लोरिडा में अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश से धुल गया। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मैच होना था। फ्लोरिडा में लगातार बारिश के कारण लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड आउटफील्ड मैच के लिए तैयार नहीं हो पाया। मैच जिस समय होना था तब बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन बीते कुछ दिनों में खूब बारिश होने के कारण मैदान मैच के लिए तैयार नहीं हो सका।

अमेरिका-आयरलैंड मैच धुलने के साथ पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की संभवानाएं समाप्त हो गईं। अमेरिका ने सुपर-8 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। यह उसका पहली टी20 वर्ल्ड कप है और वह सुपर-8 में पहुंच गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमेरिका अगले स्टेज तक पहुंच जाएगा।ग्रुप-ए भारत पहले ही सुपर-8 में जगह बना लिया था पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड और कनाडा का भी बोरिया बिस्तर पैक हो गया।

पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी

पाकिस्तान की टीम अमेरिका और भारत से हार गई थी। कनाडा के खिलाफ जीत के बाद उम्मीदें जिंदा रहीं, लेकिन फ्लोरिडा की बारिश ने उन पर पानी फेर दिया। आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले ही उम्मीदें धाराशाई हो गईं। पाकिस्तान एकमात्र बड़ी टीम नहीं है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई है। न्यूजीलैंड भी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। फ्लोरिडा में मैच धुलने के कारण अमेरिका भले ही अगले स्टेज में पहुंच गया, लेकिन इसे उसकी खुशकिस्मती और पाकिस्तान की बदकिस्मती नहीं कहा जा सकता।

पाकिस्तान सुपर-8 में न पहुंचने का खुद जिम्मेदार

पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाने के लिए खुद जिम्मेदार है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप-ए में भारत के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका जैसी टीमें थीं। भारत को छोड़ दें तो वह किसी भी टीम को आसानी से हरा सकती थी, लेकिन अमेरिका के खिलाफ हार जाने के बाद कैसे सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है। अमेरिका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम ने काफी लचर प्रदर्शन किया था। सुपर ओवर मैच पहुंचा। मोहम्मद आमिर ने 18 रन लुटा दिए। अमेरिका ने आसानी से यह स्कोर डिफेंड कर लिया।