UPW vs MIW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 10वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्स के साथ नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में हो रहा है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद यूपी ने पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 188 का लक्ष्य दिया।

Women's Premier League, 2026

UP Warriorz 
187/8 (20.0)

vs

Mumbai Indians  
42/2 (6.1)

BowlingORWKT
Shikha Pandey *1.1120
Sophie Ecclestone251
BattingRB
Nat Sciver-Brunt *14 9
Harmanpreet Kaur4 9

Play In Progress ( Day – Match 10 )
Mumbai Indians need 146 runs in 83 balls at 10.55 rpo

यूपी की पारी, मेग लेनिंग, लिचफील्ड के अर्धशतक

यूपी की ओपनर नवगिरे बिना खाता खोले ही आउट हो गईं जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 70 रन की बेहतरीन पारी खेली। लिचफील्ड ने शानदार पारी खेली और 61 रन बनाए। क्लो ट्रायोन ने 21 रन की पारी खेली जबकि श्वेता सेहरावत डक पर आउट हुईं। हरलीन देओल भी 25 रन पर आउट हो गईं। मुंबई के लिए एमिला केर ने 3 विकेट जबकि नट साइवर-ब्रंट ने दो सफलता हासिल की।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ।

यूपी की प्लेइंग इलेवन

किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

Live Updates
17:21 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW Live Cricket Score: 6 ओवर में बने 38 रन

मुंबई ने पावरप्ले में यानी पहले 6 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 38 रन बनाए। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद मुंबई की टीम दवाब में साफ नजर आ रही है।

17:12 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW Live Cricket Score: हेले मैथ्यूज आउट हुईं

हेले मैथ्यूज नहीं चल पाईं और वो सिर्फ 13 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। मुंबई ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं।

17:09 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW Live Cricket Score: मुंबई का पहला विकेट गिरा

मुंबई का पहला विकेट गिर चुका है और ओपनर सजीवन सजना 10 रन के स्कोर पर मआउट हो गईं। सजीवन ने पारी की शुरुआत की थी। मुंबई ने 3 ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं।

17:06 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW Live Cricket Score: मुंबई की तेज शुरुआत

मुंबई ने यूपी के खिलाफ तेज शुरुआत की है और इस टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। मुंबई को आगे बढ़ने के लिए इस मैच में जीतना जरूरी है।

16:54 (IST) 17 Jan 2026

DC vs RCB Today Match, WPL 2026: जीत का चौका लगाने पर स्मृति मंधाना की नजर, दिल्ली को दूसरी जीत का इंतजार

DCW vs RCBW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। …और पढ़ें
16:51 (IST) 17 Jan 2026

IND vs NZ: कोहली के निशाने पर एक साथ होगा सहवाग-पोंटिंग का रिकॉर्ड, क्या इंदौर में कर पाएंगे ऐसा कमाल?

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास एक साथ वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। कोहली को इसके लिए एक शतकीय पारी की जरूरत है। …यहां पढ़ें
16:39 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: यूपी ने बनाए 187 रन

यूपी ने पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 188 रन का टारगेट मिला। मुंबई के लिए इस मैच में एमिला केर ने 3 विकेट जबकि नट साइवर-ब्रंट ने दो सफलता हासिल की।

16:27 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: यूपी का चौथा-5वां विकेट गिरा

यूपी का चौथा विकेट क्लो ट्रायोन के रूप में गिरा जिन्होंने 21 रन की पारी खेली जबकि श्वेता सेहरावत अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। नट साइवर-ब्रंट ने दोनों को एक ही ओवर में आउट किया।

16:20 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: 17 ओवर में बने 165 रन

यूपी ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। अभी क्रीज पर हरलीन देओल और क्लो ट्रायोन क्रीज पर मौजूद हैं।

16:05 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: मेग लेनिंग ने बनाए 70 रन

कप्तान मेग लेनिंग ने कप्तानी पारी खेली और 45 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। यूपी ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। नट साइवर-ब्रंट बैटिंग के लिए मैदान पर आ चुकी हैं।

15:58 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: लिचफील्ड 61 रन बनाकर आउट

लिचफील्ड ने कमाल की पारी खेली और 37 गेंदोें पर 61 रन बनाकर आउट हो गईं। यूपी का दूसरा विकेट गिरा। लिचफील्ड को अमनजोत कौर ने आउट कर दिया।

15:52 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: यूपी का स्कोर 100 के पार

यूपी की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। लेनिंग और लिचफील्ड के बीच 68 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी हो चुकी है। लिचफील्ड भी अपने अर्धशतक के करीब हैं।

15:46 (IST) 17 Jan 2026

IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी का अंडर 19 वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका, बाबर आजम समेत 4 बल्लेबाजों से निकले आगे

वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे मुकाबले में 67 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बाबर आजम समेत चार बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है। वह इस टूर्नामेंट में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। …पूरी जानकारी
15:45 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: मेग लेनिंग ने लगाया अर्धशतक

मेग लेनिंग शानदार बैटिंग कर रही हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक 35 गेंदों पर पूरा किया। यूपी की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।

15:29 (IST) 17 Jan 2026

IND U19 vs BAN U19: वैभव अंडर 19 वर्ल्ड कप में शतक लगाने से चूके, 3 छक्के 7 चौकों की मदद से बनाए इतने रन

IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बैटिंग की, लेकिन इस वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से चूक गए। …अधिक जानकारी
15:28 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: यूपी का स्कोर 50 के पार

यूपी की टीम ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। मेग लेनिंग अच्छी बैटिंग कर रही हैं और वो 37 रन पर खेल रही हैं जबकि लिचफील्ड 14 रन बनाकर खेल रही हैं।

15:13 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस को मिली पहली सफलता

मुंबई इंडियंस के पहली सफलता निकोला केरी ने दिलाई और उन्होंने किरण नवगिरे को डक पर आउट कर दिया। यूपी ने 3 ओवर में एक विकेट पर 25 रन बना लिए हैं।

14:39 (IST) 17 Jan 2026

अंडर-19 वर्ल्ड कप: आयुष म्हात्रे का फ्लाप शो जारी, पिछली 9 पारियों में 17 के औसत से बनाए हैं रन

आयुष म्हात्रे ने पिछली 9 पारियों में 17.89 के औसत से 161 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 49 है, जिसे उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वह 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। …और पढ़ें
14:38 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: यूपी की प्लेइंग इलेवन

किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

14:36 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ।

14:33 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: मुंबई इडियंस ने टॉस जीता

इस मैच में यूपी के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अब यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

14:21 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

इस मैच के लिए टॉस कुछ ही देर में यानी दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

14:17 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: यूपी की संभावित प्लेइंग इलेवन

किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

14:15 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

14:10 (IST) 17 Jan 2026

IND U19 vs BAN U19: वैभव ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतने गेंदों पर लगाया वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक

IND U19 vs BAN U19: वैभव ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाया और अंडर 19 वर्ल्ड कप में ये उनका पहला अर्धशतक रहा। वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बने। …अधिक जानकारी
14:03 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: दूसरी जीत पर यूपी की नजर

मेग लेनिंग की कप्तानी में यूपी ने अब तक 4 मैच खेले हैं और इस टीम को एक मैच में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में उसे हार मिली है। इस टीम के दो अंक हैं और लेनिंग को जीत की सख्त जरूरत है जिससे की टीम का अगले स्टेज में पहुंचने की संभावना बनी रहे।

13:53 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: मुबई ने जीते हैं 2 मैच

मुंबई की टीम ने अब तक हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 मैच में इस टीम को हार मिली है। इस टीम के अब तक कुल 4 अंक हैं।

13:52 (IST) 17 Jan 2026
UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: यूपी की टीम

किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, डींड्रा डॉटिन, चार्ली नॉट, शिप्रा गिरी, सुमन मीना, सिमरन शेख, प्रतीका रावल, तृषा गोंगाडी।

13:51 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: मुंबई की टीम

गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, हेले मैथ्यूज, सैका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ, राहिला फिरदौस, नल्ला क्रांति रेड्डी।

13:49 (IST) 17 Jan 2026

UPW vs MIW, WPL 2026 Today Match: मुंबई बनाम यूपी मैच

नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मैच यूपी और मुंबई के बीच खेला जाएगा। इस मैच की तमाम डिटेल्स हम आप तक पहुंचाएंगे साथ ही खेल व क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।