इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में बेहतरीन तेज गेंदबाजी देखने को मिली। उमरान मलिक ने जहां अपनी गति से सुर्खियां बटोरीं, वहीं बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहसिन खान ने अच्छी गेंदबाजी की और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया। इस दौरान कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इनमें उमेश यादवा का नाम शामिल है। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सत्र भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 मैचों में 16 विकेट लिए और वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे।

एसजीटीवी यूट्यूब चैनल की ओर से शेयर वीडियो में इंद्रनिल बसु से बातचीत में उमेश ने कहा, “यह कहना मुश्किल है कि मैं अगले पांच साल खेलूंगा या नहीं। मैं हर गुजरते साल के साथ अपने छोटे-छोटे लक्ष्यों के बारे में सोचता हूं। अब मैं 33 (34) का हूं… जब मैं 36 साल का हो जाऊंगा, तो बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरा शरीर कैसा रहता है। मैं चोट मुक्त रहता हूं और मेरा शरीर साथ देती है। एक बार जब आप घायल हो जाते हैं, तो आपको ठीक होने की प्रक्रिया के बारे में सोचना होता है। अभी मैं सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने और देश के लिए कई और टेस्ट मैच खेलने के बारे में सोच रहा हूं।”

उमेश ने आगे कहा, “मैं नहीं कह सकता 100 टेस्ट खेलूंगा या नहीं, लेकिन मैं जितना हो सके खेलने की कोशिश करूंगा। टेस्ट खेलने में एक अलग तरह का जज्बा होता है। आप प्रभाव डालते हैं यदि आप कहते हैं, ‘मैंने देश के लिए 70-80 टेस्ट मैच खेले हैं’। लोग सोचते हैं कि आपमें कुछ है, जिसने आपको यह मील का पत्थर हासिल करने में मदद की है।”

उमेश की पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी तारीफ की। उन्होंने स्पोर्ट्सकीडा से कहा, “उमेश यादव ने शानदार वापसी की है। कुछ खिलाड़ियों को वास्तव में सही टीम में होने से फायदा होता है और उमेश के साथ ऐसा लगता है कि उन्हें केकेआर के लिए खेलने में मजा आया। इस टीम ने उन्हें आत्मविश्वास दिया। यह वही उमेश यादव हैं, जिन्हें हम जानते थे। वह पुराने दिनों की तरह ही गेंद को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्विंग करा रहे थे।”