IPL 2021, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 25वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर (KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की 41 गेंद में 82 रन की पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया।
जीत के लिये 155 रन से कमोबेश आसान लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 21 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया । साव ने 41 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाये । उन्होंने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिये 132 रन की साझेदारी करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित की दी थी। धवन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 47 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की सहायता से 46 रन बनाये । पैट कमिंस ने 14वें ओवर में उन्हें आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
कमिंस ने ही साव और ऋषभ पंत (16) को भी पवेलियन भेजा। इससे पहले आंद्रे रसेल के 27 गेंद में नाबाद 45 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी से उबरकर छह विकेट पर 154 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई केकेआर की शुरूआत खराब रही और चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा (15) को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा।
इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने कुछ देर किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने दसवें ओवर में त्रिपाठी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । त्रिपाठी 19 रन बनाकर आउट हुए और उस समय स्कोर बोर्ड पर 69 रन टंगे थे । चोटिल अमित मिश्रा की जगह खेल रहे ललित यादव ने केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया । दूसरे छोर में गिल आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे जिन्होंने ईशांत शर्मा और अक्षर को कुछ चौके जड़े।
मोर्गन और सुनील नारायण तीन गेंद के भीतर खाता खोले बिना ही आउट हो गए जिससे केकेआर को बड़ा स्कोर नहीं मिल सका। यादव ने दोनों विकेट लिये । केकेआर का स्कोर 10वें ओवर में एक विकेट पर 69 रन था जो 11वें ओवर में चार विकेट पर 75 रन हो गया।
मोर्गन ने लांग आफ पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाया जबकि नारायण बोल्ड हो गए । इस सत्र में अभी तक सात पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके गिल 43 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हुए । रसेल ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाये । इस जीत के बाद दिल्ली सात मैचों में दस अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि केकेआर इतने ही मैचों में चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर है ।
13 ओवर के बाद दिल्ली की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 79 और शिखर धवन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली को जीत के लिए 48 गेंदों में 32 रन चाहिए।
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 में तीसरा अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 18 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से पचासा जड़ा। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
दिल्ली की टीम ने पांच ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 48 और शिखर धवन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के पहले ओवर में लगातार छह चौके जड़े। दिल्ली की टीम ने पहले ओवर में 25 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ललित यादव ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटके हैं। ललित के इस ओवर में KKR के कप्तान ऑयन मॉर्गन और ऑलराउंडर सुनील नरेन आउट होकर लौट गए हैं। ललित की दूसरी गेंद को मॉर्गन ने मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेला, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर स्टीव स्मिथ ने एक अच्छा कैच लपक लिया। मॉर्गन खाता भी नहीं खोल सके। ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन भी आउट हो गए। अपनी पहली ही गेंद खेल रहे नरेन ने गेंद को सीधे बल्ले से ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद की लाइन से चूक गए और बोल्ड हो गए, नरेन भी खाता नहीं खोल पाए।
9 ओवर के बाद कोलकाता की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं, क्रीज़ पर शुभमन गिल 34 और राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आवेश खान का पहला ओवर बेहतर रहा और अभी तक सीजन के हर मैच की तरह यहां भी उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी के साथ शुरुआत की है। हालांकि आखिरी गेंद को राहुल त्रिपाठी ने एक्सट्रा कवर्स पर पंच कर चौका हासिल किया।
कोलकाता को पहला झटका लगा है। नीतीश राणा स्टंप आउट हो गए हैं। नीतीश ने अक्षर की गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर मिडिविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच बड़ा शॉट लगाने के लिए बल्ला चलाया, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए और ऋषभ पंत पलक झपकते ही तेजी से स्टंपिंग को अंजाम दिया। आउट होने से ठीक पहले वाली गेंद पर नीतीश ने रिवर्स स्वीप की मदद से छक्का जमाया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। क्रीज पर शुभमन गिल और नीतीश राणा उतरे हैं। कोलकाता ने 2 ओवर में 10 रन बनाए हैं।