India vs England 3rd Test Day 3, Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत के 110 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसीर पारी में 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाकर खेल रही है। स्टंप तक इंग्लैंड की ओर से एलिएस्टर कुक 28 गेंदों में 9 रन तथा कीटोन जेनिंग्स 27 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले भारत ने 110 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत ने इंग्लैंड पर 520 रन की लीड ले ली है। इंग्लैंड को जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 520 रन बनाने होंगे। दो दिन का खेल अभी भी शेष है। भारत की दूसरी पारी खत्म होने तक हार्दिक पांड्या और आर आश्विन मैदान पर मौजूद थे। पांड्या 52 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे थे वहीं शमी के आउट होने के बाद मैदान पर आए आर आश्विन 1 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे थे।
ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 23 वां अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली 103 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भारत ने चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए थे। दूसरे सेशन में इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता मिली। बेन स्टोक्स ने चेतेश्वर पुजारा को 72 रनों पर आउट कर टीम को आज का पहला विकेट दिलाया। पुजारा और कोहली के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई थी। इसके बाद विराट कोहली ने 197 गेंदों में 103 रन, ऋषभ पंत ने 6 गेंदों में 1 रन, अजिंक्य रहाणे ने 94 गेंदों में 29 रन और मोहम्मद शमी ने 1 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन का रुख किया।
इससे पहले तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में रहा। लंच तक भारती खिलाड़ियों ने बिना कोई विकेट गंवाए रन 70 बना लिए थे। दिन के शुरुआत में भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी की संभली शुरुआत की। दोनों ने तीसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर सिंगल लेकर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं अगले ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर एक रन लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपना 50 रन पूरा किया। यह अर्धशतक विराट कोहली के टेस्ट करियर का 19 वां अर्धशतक रहा।
इससे पहले भारत ने मैच के दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों के साथ किया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के ऊपर 292 रनों की बढ़त थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और फिर मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में ही पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी।


तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ। भारत के पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड ने 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए। मैदान पर जेनिंग्स और कुक मौजूद हैं।
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। एलिएस्टर कुक और जेनिंग्स मैदान पर मौजूद हैं। पहला ओवर जसप्रीत बुमराह करा रहे हैं। इस ओवर में इंग्लैंड ने कोई रन नहीं बनाया। इस ओवर के अलावा आज के दिन 8 ओवर और फेंके जाएंगे।
110 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी है। भारत ने तीसरी पारी में 110 ओर के खेल में 352 रन बना लिए हैं। इसी के साथ इंग्लैंड पर 520 रनों की भारी-भरकम लीड भी हो गई है। इंग्लैंड को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 521 रन बनाने होंगे। दो दिन का खेल शेष है।
भारत का 6ठा विकेट गिरा। अजिंक्य रहाणे को अदिल रशीद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रहाणे 94 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे। 108वेें ओवर की पहली गेंद पर ही भारत को 6ठा लगा है। इस वक्त तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए हैं।
105 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 486 रनों की लीड ले ली है। हार्दिक पांड्या और अजिंक्य रहाणे मैदान पर हैं।
हार्दिक पंड्या तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय टीम 470 रनों के लीड पार कर चुकी है। यहां से भारत के पास दो दिन का समय होगा, जहां वो इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट कराना चाहेगी।
पंत एक रन बनाकर आउट हुए। कोहली से पहले दूसरे सेशन में पुजारा ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए। स्टोक्स की एक अतिरिक्त उछाल वाली गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े एलिस्टर कुक के हाथों में गई। पुजारा ने अपनी पारी में 208 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए। उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की।
दूसरी पारी में 103 रन बनाकर कप्तान कोहली आउट हुए। कोहली ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे और आदिल राशिद ने उन्हे शतक पूरा करने से रोक दिया था।
कोहली अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया। कोहली अपने 6,000 रनों से महज 9 रन दूर हैं। अगर वह इस पारी में इस मुकाम तक पहुंच पाते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेजी से 6,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली ने अभी तक 182 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके लगाए हैं। उनके साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे। कोहली ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली अब भारत की ओर से टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं।
लंच के समय पुजारा 56 जबकि कोहली 54 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 113 रनों की साझेदारी कर भारत को बेहत मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इंग्लैंड के सामने भारत ने 400 से ऊपर का लीड खड़ा कर दिया है। इन रनों में अभी और बढ़ोत्तरी होना तय है। कप्तान विराट कोहली पहली पारी में हुई गलती को फिर से नहीं दोहराना चाहेंगे और वह अर्धशतक को शतक में तबदील करने की पूरी कोशिश करेंगे।
अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा को बेन स्टोक्स ने 72 के स्कोर पर चलता किया। 208 गेंदों पर नौ चौकों से 72 रन बनाने के बाद वह आउट हुए। स्टोक्स की गेंद को पढ़ने में पुजारा से भूल हुई और वह कुक को अपना कैच थमा बैठे। पुजारा तके आउट होने के बाद रहाणे बल्लेबाजी करने आए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन इस टेस्ट सीरीज का अपना 400 रन पूरा किया।
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सुबह से ही एक-दूसरे के साथ चल रहे हैं। दोनों ने अर्धशतक भी लगभग एक ही समय पूरा किया था। कोहली औऱ पुजारा दोनों के पास ही इस मैच में शतक लगाने का अवसर है। पहली पारी में विराट शतक लगाने से तीन रनों से चूक गए थे।
तीसरे दिन कोहली ने आक्रामक खेल दिखाया और वहीं पुजारा अपने चिर परिचित अंदाज में धीरे-धीरे बल्लेबाजी करते रहे। कोहली ने अभी तक 96 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं जबकि पुजारा ने 168 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके लगाए हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर सिंगल लेकर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं अगले ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर एक रन लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपना 50 रन पूरा किया।
आदिल राशिद के गेंद पर पुजारा ने शानदार चौका लगाया। इससे पहले तेज गेंदबाजों के खिलाफ पुजारा अधिकतर गेंदों को छोड़ रहे थे, लेकिन स्पिन के आते ही उन्होंने अपना खेलने का अंदाज बदल दिया है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो मैदान छोड़ बाहर चले गए हैं। एंडरसन की गेंद को विकेट के पीछे पकड़ने की कोशिश में जॉनी चोटिल हो गए। जॉनी की उंगली में चोट लगी है। चोट लगते ही वह दर्द से कहरा उठे और मैदान से बाहर चले गए।
स्टोक्स और एंडरसन लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत के पास पुजारा और कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
40 रन के स्कोर पर पुजारा कैच बटलर से छूटा। जेम्स एंडरसन की गेंद पर पुजारा का यह कैच छोड़ना इंग्लैंड के लिए भारी पड़ सकता है। वहीं, पुजारा इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।
चेतेश्वर पुजारा जेम्स एंडरसन की गेंदों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर रहे। पुजारा इस समय 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनकी कोशिश एक लंबी पारी खेलने की होगी। पुजारा अगर यहां अर्धशतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा।
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की है। विराट कोहली कुछ गेंदों की लाइन पकड़ने में चूके जरूर हैं, मगर अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। ब्रॉड के पहले ओवर में पुजारा ने एक चौका लगाया।
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का कहना है कि वह दिग्गजों में शुमार कपिल देव से अपनी तुलना नहीं करना चाहते। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके नाम से ही जाने और वह कपिल नहीं बनना चाहते। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने दूसरे दिन 28 रन देकर मेजबान टीम की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन अपने प्रदर्शन के बाद पांड्या ने कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तुलना से थक गए हैं। हार्दिक ने कहा, "सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप एक खिलाड़ी की तुलना दूसरे से करते हो और अचानक अगर कुछ गलत हो जाता है, तो लोग कहते हैं कि अरे यह तो कपिल की तरह नहीं है। मैं कभी भी कपिल नहीं बनना चाहता। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें। मैं अपनी पहचान के साथ ही खुश हूं।"
इंग्लैंड ने पहली पारी के पहले सेशन में तेज शुरुआत की थी और भोजनकाल तक बिना कोई विकेट खोए नौ ओवरों में 46 रन बना लिए थे। लेकिन, दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों खासकर पांड्या ने इंग्लिश बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया और पूरी टीम को 161 रनों पर ऑल आउट कर दिया है।
पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने दूसरे दिन 28 रन देकर मेजबान टीम की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन अपने प्रदर्शन के बाद पांड्या ने कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तुलना से थक गए हैं।