Ind vs WI, India vs West Indies 2018: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। अपने करियर की पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले 17 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पहले मैच में 134 रन बनाए थे और हैदराबाद में 70 और 33 रनों की अहम पारी खेली थी। इस मैच में 311 रनों का पीछा करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी को पूरा करते हुए 367 रन बनाए और फिर मेहमान टीम 127 रनों पर आउट करके 72 रनों का लक्ष्य हासिल किया। भारतीय बल्लेबाजों ने बिना कोई नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। पथ्वी शॉ ने मैच के बाद कहा, ”राहुल भाई के पास विनिंग शॉट खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने चारों गेंद डॉट खेली और अगले ओवर में मुझे मैच जिताने का मौका दिया। पृथ्वी के मुताबिक उन्होंने राहुल से अंतिम रन बनाने देने की मांग की थी, जिसे राहुल ने खुशी-खुशी पूरा किया।”

अपने पहले टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले पृथ्वी के प्रदर्शन से कप्तान कोहली भी बेहद खुश नजर आए। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पृथ्वी की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद कहा कि पृथ्वी अलग तरह की प्रतिभा है और इसलिए वह टेस्ट टीम के आने के हकदार थे। बता दें कि पृथ्वी ने डेब्यू टेस्ट में 134 रनों की पारी खेली जिसके बाद उनकी पूरे क्रिकेट जगत में तारीफें होने लगीं।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। पृथ्वी में थोड़ी सचिन की और थोड़ी सहवाग की झलक दिखती है और जब वह चलते हैं तो उसमें लारा की भी झलक देखने को मिलती है।”