भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। इस खेल को धर्म का दर्जा दिया जाता है। क्रिकेटर्स एक्टर्स और नेताओं जितने लोकप्रिय हैं। इन सबके बीच अगर कोई यह दावा करे कि भारतीय फैंस को टीम इंडिया के मैच बोरिंग लगने लगे हैं तो हैरान होना बनता है। यह दावा किया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने। ट्विटर पर आकाश चोपड़ा ने एक पोल शेयर किया है जिसके मुताबिक कई लोगों का यह मानना है कि टीम इंडिया के मैच अब बोरिंग हो गए हैं।

टीम इंडिया के मैच हो गए हैं बोरिंग

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पोल किया था। पोल के सवाल में उन्होंने फैंस से पूछा, ‘क्या टीम इंडिया के मैच अब भी दिलचस्प हैं।’ इसके जवाब के लिए उन्होंने दो विकल्प दिए। पहले विकल्प में लिखा था, ‘हां बहुत मजा आता है।’ वहीं दूसरे विकल्प में लिखा, ‘नहीं, बोल होने लगा है।’ इस पोल पर एक लाख 23 हजार लोगों ने वोट किया। वोट करने वाले लोगों में से 80 प्रतिशत ने यह माना कि टीम इंडिया के मैच बोरिंग हो गए हैं।

आकाश चोपड़ा का बड़ा दावा

आकाश चोपड़ा ने पोल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, ‘कुछ दिन पहले मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर पोल किया और यह उसके परिणाम हैं। 123k (123000) वोट का सैंपल साइज काफी बड़ा है। आपको क्या लगता है।’ इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

कुछ फैंस का कहना था कि भारत और पाकिस्तान के मैच के बारे में बात की जाए तो यह पोल उलटा पड़ जाएगा। कुछ के मुताबिक इसका कारण यही है कि टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत रही है। इसी वजह से लोगों की दिलचस्पी कम हो रही है। कुछ फैंस ने यह भी कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया के मैच देखने लायक नहीं होते। इस बीच आकाश चोपड़ा ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जीत हासिल करेगी।