इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। यह पहला मौका है जब अमेरिका आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिला है। अमेरिका ने टूर्नामेंट के लिए जिन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया है उसमें न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके खिलाड़ी कोरी एंडरसन भी शामिल है। एंडरसन पिछले काफी समय से अमेरिका में है और अब वर्ल्ड कप में इसी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एंडरसन के अमेरिका में बसने के पीछे की बड़ी वजह है उनकी पत्नी मैरी मारगेट एंडरसन।

फोटोग्राफर हैं एंडरसन की पत्नी

शादी से पहले दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद 2018 में मारगेट और कोरी ने ग्रीस के आईलैंड पर सगाई की। इस सगाई में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी शामिल हुए थे। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी। एंडरसन की पत्नी मारगेट अमेरिका के डेलास टेक्सास की रहने वाली हैं। वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और अपनी कंपनी चलती है। मागरेट मुख्य रूप से पैटरनिटी शूट्स और नए जन्मे बच्चों के शूट करती है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कंपनी का अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है जिसे कई लोग फॉलो करते हैं।

परिवार के लिए अमेरिका में बसे

एंडरसन की पत्नी मारगेट सगाई के बाद 3 साल तक न्यूजीलैंड में रहीं। इसके बाद वह अमेरिका लौट गई। कोरी ने कोरोना से ठीक पहले यह फैसला किया कि वह अपने परिवार के साथ अमेरिका के टेक्सास में ही रहेंगे। इसी दौरान कोरोना के कारण बॉर्डर सील हो गए। एंडरसन का यह फैसला और पुख्ता हो गया।

अमेरिकी टी20 लीग ने दी राह

कोरी के पास शुरुआत में अमेरिका में क्रिकेट को लेकर बहुत विकल्प नहीं थे। साल 2020 में अपने संन्यास के साथ ही उन्होंने यूएस की क्रिकेट लीग में खेलने का फैसला किया था। मेजर लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट के आने से उनके करियर को नई दिशा मिली। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 52 गेंद पर 51 रन बनाकर तहलका मचा दिया था। वह इस टूर्नामेंट में यूनिकॉर्न सैनफ्रांसिसको की ओर से खेल रहे थे। इस टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन हैं।

कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.52 के औसत से 683 रन बनाए हैं। वहीं 49 वनडे में उन्होंने 1109 रन बनाए हैं। 31 टी20 में उनके नाम 485 रन हैं।