टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि इससे अमेरिका को बड़ा फायदा हुआ जो कि सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर गया। अमेरिका ने पाकिस्तान की क्वालिफाई करने की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। पाकिस्तान के बाहर होने पर दिग्गज खिलाड़ियों का रिएक्शन सामने आया है।
वसीम जाफर ने एक्स पर लिखे अपने विचार
इस मुकाबले के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी एक्स पर पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर दिया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘मेरी सोच लोगों से उलट है, मुझे लगता है कि पाकिस्तान इसलिए बाहर नहीं हुआ क्योंकि अमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश में धुल गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पाकिस्तान अमेरिका से हार गया।’
वसीम अकरम ने बताया क्या होगा पाकिस्तान का प्लान
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक एंकर वसीम अकरम से मैच रद्दे होने को लेकर बात करती है। अकरम कहते हैं, ‘यूएसए सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहा है। उसने बेहतरीन खेल दिखाया है और यह टीम सुपर 8 में जाने के लिए डिजर्व करती है। अब पाकिस्तान के लिए क्या है प्लान, उनके लिए अब EK 601 की फ्लाइट पकड़नी है। यूके टू दुबई और उसके बाद अपने घर के लिए फ्लाइट और फिर अपने-अपने शहर। इसके बाद देखते हैं क्या होता है।”
पाकिस्तान को जब अमेरिका के खिलाफ हार मिली तब वसीम अकरम ने अपनी टीम पर गुस्सा निकाला था। उन्होंने कहा, ‘मैं उनमें किलर इंस्टिंक्ट नहीं ला सकता। यह अंदर से खुद आना चाहिए। बहुत हो गया, बहुत बैक कर लिया। अब ये वायरल हो जाए, मुझे परवाह नहीं है। पूरे मुल्क के जज्बात का तुमने सत्यानाश मार के रख दिया है। हद होती है किसी चीज की।’