टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग राउंड अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। चार ग्रुप में बंटी 20 टीमों में से सात टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। शनिवार तक यह संख्या छह थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर इंग्लैंड की भी सुपर-8 में एंट्री करा दी।

इंग्लैंड ने किया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई

ग्रुप बी का समीकरण काफी जाटिल था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया था। वहीं इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के समान अंक थे। इंग्लैंड का नेटरनरेट स्कॉटलैंड से अधिक था ऐसे में वह दूसरे स्थान पर थी। टीम के क्वालिफाई करने के लिए अहम था कि स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह इच्छा पूरी कर दी। उसकी जीत ने स्कॉटलैंड को बाहर किया और इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचा दिया।

ग्रुप डी में अब भी साफ नहीं है स्थिति

ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई किया है। पाकिस्तान उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गया। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अगले राउंड में पहुंचे हैं। तीसरे ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज टॉप 2 स्थानों पर रहे और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार ग्रुप राउंड से बाहर हुई। ग्रुप डी से अब तक केवल साउथ अफ्रीका ही क्वालिफाई कर पाया है। दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला जारी है।

टीमेंमैचजीतेहारेटाईबेनतीजापॉइंट्सनेट रनरेट
भारत (क्वालिफाई)4300171.137
अमेरिका (क्वालिफाई)4210150.127
पाकिस्तान3120120.191
कनाडा412012-0.493
आयरलैंड302011-1.712

टी20 विश्व कप 2024 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप B

टीमेंमैचजीतेहारेटाईबेनतीजापॉइंट्सनेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया (क्वालिफाई)4400083.58
इंग्लैंड (क्वालिफाई)421015+3.611
स्कॉटलैंड421015+1.255
नामीबिया413002-2.529
ओमान404000-3.062

टी20 विश्व कप 2024 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप C

टीमेंमैचजीतेहारेटाईबेनतीजापॉइंट्सनेट रनरेट
अफगानिस्तान (क्वालिफाई)3300064.23
वेस्टइंडीज (क्वालिफाई)3300062.596
न्यूजीलैंड312002-0.241
यूगांडा413002-4.51
पापुआ न्यू गिनी303000-0.886

टी20 विश्व कप 2024 पॉइंट्स टेबल: ग्रुप D

टीमेंमैचजीतेहारेटाईबेनतीजापॉइंट्सनेट रनरेट
साउथ अफ्रीका (क्वालिफाई)4400080.47
बांग्लादेश3210040.478
नीदरलैंड्स312002-0.408
नेपाल (बाहर)302011-0.293
श्रीलंका (बाहर)302011-0.777