भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात दी और दूसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना। फाइनल मैच का टर्निंग पॉइंट था विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इसी सूर्यकुमार यादव को टीम से ड्रॉप कर देते। रोहित शर्मा के इस बयान के पीछे की वजह बहुत दिलचस्प है।

एकनाथ शिंदे ने रखा था खास कार्यक्रम

वर्ल्ड चैंपियन टीम का सम्मान करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। एकनाथ शिंदे के साथ हुई खास मुलाकात में रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल मौजूद थे. रोहित शर्मा ने यहां मैच को लेकर भी बात की और सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया।

साउथ अफ्रीका को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। टीम मजबूत स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा। मिलर ने हार्दिक की पहली ही फुलटॉस बॉल को लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेला। सूर्यकुमार ने बाउंड्री लाइन पर खुद को संभालते हुए पहले कैच लपका और फिर उसे समय रहते मैदान के भीतर धकेल दिया। इसके बाद सूर्या खुद को संभालते हुए बाउंड्री लाइन के पार चले गए। उन्होंने फिर से डाइव लगाई और कैच को लपका। इसी कैच से मैच पूरी तरह बदल गया और भारत की वापसी हुई।

सूर्यकुमार यादव ने लपका कैच

रोहित शर्मा ने यहां सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने ”सूर्या ने गेंद पकड़ने के बाद मुझसे कहा कि गेंद उनके हाथ में बैठ गई। हीं तो मैं उसे बाहर बैठा देता।’ इसके बाद वहां मौजूद हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया।

रोहित ने कहा शुक्रिया

रोहित शर्मा ने कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को शुक्रिया कहा। उन्होंने आगे कहा, ”हमें आमंत्रित करने के लिए आपना बहुत-बहुत धन्यवाद। खास कार्यक्रम में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। हमने कई साल से वर्ल्ड कप नहीं जीता था। आखिरी बार हम 2013 में आईसीसी की चैंपियन ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए थे। थैंक्यू मुंबई, जय हिंद जय भारत.”