पाकिस्तानी टीम गुरुवार (6 जून) को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहले मुकाबले में उनका सामना मेजबान अमेरिका से होने वाला है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम यह मैच नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक सावधानी के लिए यह फैसला लिया गया है।

इमाद वसीम नहीं खेलेंगे पहला मैच

35 साल के इमाद वसीम टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं उनके नाम लगभग छह विकेट भी हैं। वसीम को साइड स्ट्रेन है। वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच नहीं खेले थे। पाकिस्तान को अगला मुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम वसीम को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहती है। वह चाहते हैं कि महामुकाबले के लिए वसीम पूरी तरह फिट हो। इसी कारण वसीम को आराम देने के फैसला किया गया है। इमाद ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 19 रन देकर दो विकेट लिए और 22 रन भी बनाए।

पाकिस्तान ने नहीं खेला कोई वॉर्म अप मैच

पाकिस्तान की टीम ने कोई वॉर्म अप मैच नहीं खेला है। बाबर आजम के मुताबिक उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। टीम सीरीज खेलने के बाद अमेरिका आई है। हम पहली बार अमेरिका में खेल रहे हैं। हम नहीं चाहते थे कि कोई बोले कि हमें कोई मदद नहीं मिली।’

इमाद वसीम ने लिया था रिटायरमेंट

इमाद वसीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लिया था और फिर रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि उन्होंने अपने फैसले से यू टर्न लिया और इस साल अप्रैल में फिर से पाकिस्तानी टीम में जगह बनाई। 2021 में यूएई में हुए वर्ल्ड कप में वसीम ने पाकिस्तान के लिए छह मैचों में छह विकेट लिए थे।