भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर फैंस का 13 साल का लंबा इंतजार खत्म किया। बीसीसीआई ने चैंपियन टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि का ऐलान किया। यह राशि सिर्फ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ में ही नहीं बल्कि टीम सेलेक्टर्स को भी दी जाएगी। 1983 में भारत जब पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना तबसे अब तक हालात बिलकुल बदल गए हैं।
खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा
टी20 वर्ल्ड कप के लिए 42 सदस्य दल गया था। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी गई थी। टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला। इसके बावजूद उन्हें 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी गए शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को 1-1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
कोच और सेलेक्शन समिति को भी मिलेगी राशि
कोचिंग स्टाफ की बात करें तो हेड कोच राहुल द्रविड़ को पांच करोड़ रुपए दिए जाएंगे। बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं बैकरूम स्टाफ में मौजूद तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, दो मसाज करने वाले और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच को 2-2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेलेक्शन समिति के सभी सदस्य को 1-1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं लॉजिस्टिक मैनेजर, मीडिया ऑफिसर को भी इनाम दिया जाएगा।
1983 में नहीं दी गई थी कोई राशि
साल 1983 में जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था तब उन्हें कोई इनामी राशि नहीं दी गई थी। बोर्ड के पास उतना पैसा नहीं था। इसके बाद बीसीसीआई के कहने पर गायिका लता मंगेशकर ने कॉन्सर्ट करके टीम के लिए पैसा जमा किया था। साल 2007 में जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपए दिए गए थे। साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को दो-दो करोड़ रुपए दिए गए थे। टीम के सपोर्ट स्टाफ को 50 लाख और सेलेक्टर्स को 25 लाख रुपए दिए गए थे। साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए और सपोर्टिंग स्टाफ को 30 लाख रुपए दिए गए।