टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर फील्डिंग भी कमाल की रही है। 11 जून को टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले गए। श्रीलंका और नेपाल का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। हालांकि बचे हुए दो मैचों में कमाल की फील्डिंग नजर आई।
कनाडा के दिलप्रीत का शानदार कैच
दिन का पहला मैच कनाडा और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। पाकिस्तान को जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी। तभी 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर फखर जमां ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लग गई। दिलप्रीत बाजवा उनके ठीक सामने ही खड़े थे, उन्होंने भागते हुए शानदार कैच लपका और फखर जमां का लौटना पड़ा। हालांकि तब तक पाकिस्तान जीत के बहुत करीब पहुंच गया था और दो गेंद बाद ही मैच उनके पाले में आ गया।
टिम डेविड बने सुपरमैन
ऑस्ट्रेलियाई टीम नामीबिया का सामना करने उतरी। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड एक बेहतरीन कैच लेकर नामीबिया की पारी को समेटा। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर बेन शिकोंगो ने गेंद को खेला जो कि बल्ले के किनारे पर लगकर मिड ऑन की ओर गई। डेविड ने शानदार दौड़ लगाई और फिर सुपरमैन की तरह हवा में डाइव लगाकर कैच लपका। चार गेंदों में बिना खाता खोले बेन शिकोंगो को वापस जाना पड़ा।
जोश हेजलवुड ने भी लिया कमाल का कैच
इसी पारी के 11वें ओवर में जोश हेजलवुड ने बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा दिखाया। तीसरी गेंद पर वीस ने वाइड लॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला। जोश हेजलवुड ने स्लाइडिंग कैच लेते हुए वीस को पवेलियन भेज दिया। उनका कैच देख साथी खिलाड़ी भी काफी प्रभावित नजर आए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच नौ विकेट से अपने नाम किया। उन्होंने 74 रन का लक्ष्य महज 5.4 ओवर में हासिल कर लिया।