टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ग्रुप-1 की सेमीफाइनल रेस दिलचस्प हो गई है। भारत सोमवार को मिशेल मार्च की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली ग्रुप की पहली टीम बनी। हालांकि, ग्रुप की अन्य तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश बाहर नहीं हुई हैं।

अंक तालिका में भारत (6 अंक, 3 मैच, नेट रन रेट +2.017) शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया (2 अंक, 3 मैच, नेट रन रेट -0.331) दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान (2 अंक, 2 मैच, नेट रन रेट -0.650) तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश (0 अंक, 2 मैच, नेट रन रेट -2.489) चौथे नंबर पर है।

अब, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा गणित:

  1. अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। इस तरह टीम 4 अंक तक पहुंच जाएगी और सुपर 8 के ग्रुप 1 से अंतिम -4 स्टेज में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
  2. ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में तभी प्रवेश कर सकती है जब बांग्लादेश की टीम कम से कम 160 रन बनाकर अफगानिस्तान को 61 रन से कम के अंतर से हरा दे।
  3. बांग्लादेश की टीम 13 ओवर से पहले 160 या उससे ज्यादा का टारगेट चेज कर ले तो भी ऑस्ट्रेलिया बाहर हो सकती है।
  4. बारिश से मैच धुलने पर अंक बंटेगा और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में होगा। मैच के दौरान सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में बारिश की संभावना है।

भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से

भारत का सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से सामना होगा। यह मैच 27 जून को खेला जाएगा। 2021 में भी दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ी थीं। इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। भारत उस हार का बदला चुकता करना चाहेगा। ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह पहला सेमीफाइनल होगा।