ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को नामीबिया को एकतरफा अंदाज में मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बनाई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड एरामस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय का अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
गेरहार्ड ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में नामीबिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के कप्तान गेरहार्ड ने इस दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेरहार्ड ने अपना खाता खोलने से पहले 17 गेंदे खेली। टी20 अंतरराष्ट्रीय में खाता खोलने के लिए सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड अब गेरहार्ड के नाम है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केन्या के तनम्य मिश्रा के नाम है। साल 2007 में तनम्य ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 16 गेंदे खेलकर खाता खोला खाता। 17 साल बाद यह रिकॉर्ड अब गेरहार्ड के नाम हो गया है।
गेरहार्ड ने खेली सबसे बड़ी पारी
इस रिकॉर्ड के बावजूद गेरहार्ड अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 43 गेंदों में 36 रन बनाए। उनके अलावा केवल माइकल वैन लिनगिन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। 10 खिलाड़ी मिलकर भी गेरहार्ड की पारी की बराबरी नहीं कर सके। गेरहार्ड के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने मिलकर केवल 27 रन बनाए।
एडम जम्पा बने शतकवीर
नामीबिया की बल्लेबाजी का यह हाल करने का बड़ा श्रेय एडम जम्पा को जाता है। जम्पा ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए। एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जम्पा ने 83 मैच में 100 विकेट लिए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। स्टार्क ने 62 मैचों में 76 विकेट लिए हैं। एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे और टी20 में 100-100 विकेट लेने तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला।
एडम जम्पा ने आईसीसी टूर्नामेंट में सातवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड चुना। यह भी एक रिकॉर्ड है। कोई भी गेंदबाज एडम जम्पा आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले गेंदबाज हैं। वह ग्लैन मैक्ग्रा से आगे निकल गए हैं जिन्होंने छह बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता है।
