ICC T20 World Cup Warm Up Matches Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले वॉर्मअप मैच में कनाडा ने नेपाल को 63 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यूएसए (अमेरिका) के डलास स्थित ग्रैंड पियरे स्टेडियम पर खेले गए मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

कनाडा ने नेपाल को 63 रन से हराया

कनाडा ने निकोलस किर्टन के अर्धशतक और नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रविंदरपाल सिंह की लगभग 242 के स्ट्राइक रेट वाली पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 19.3 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गई।

कनाडा की ओर से गुयाना के सुडी, एस्सेक्विबो में जन्में दिलोन हेइलिगर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गुजरांवाला में जन्में साद बिन जफर ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। दिलोन हेइलिगर ने 2.3 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके। साद बिन जफर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

गुयाना के ही स्टेनली टाउन, न्यू एम्स्टर्डम में जन्में जेरेमी ओलिवर एल्स्टर गॉर्डन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों के अलावा कलीम साना और परगट सिंह ने क्रमशः 23 और 11 रन देकर 1-1 विकेट लिए। कलीम साना का जन्म 1 जनवरी 1994 को रावलपिंडी में हुआ था। परगट सिंह भारतीय हैं। उनका जन्म 13 अप्रैल 1992 को पंजाब में रोपड़ शहर (अब रूपनगर शहर) में हुआ था।

नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा 37 रन कुशल मल्ला ने बनाए। उनके अलावा ओपनर कुशल भुरटेल ने 10, विकेटकीपर आसिफ शेख ने 22, अनिल शाह ने24 रन का योगदान दिया। इन चारों बल्लेबाजों के अलावा नेपाल का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। नेपाल के आखिरी 5 विकेट महज 26 रन पर गिर गये।

कनाडा की पारी

कनाडा की बल्लेबाजी की बात करें तो उसको झटका तीसरे ओवर में 22 रन के स्कोर पर लगा। करन केसी ने ओपनर आरोन जॉनसन को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। रयान पठान पहली ही गेंद खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद नवनीत धलीवाल और निकोलस किर्टन के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। धलीवाल को 10वें ओवर में गुलशन झा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 27 गेंद पर 32 रन बनाए।

निकोलस किर्टन 39 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट

इसके बाद किर्टन का साथ देने क्रीज पर परगट सिंह आए। वह 13 वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 10 गेंद पर 13 रन बनाए। तब कनाडा का स्कोर 111 रन पर 3 विकेट था। ललित राजबंशी को विकेट मिला। 15वें ओवर में विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा आउट हुए। उन्होंने 2 रन बनाए। तब कनाडा का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन था। सागर धकल को विकेट मिला। इसके बाद 16वें ओवर में निकोलस किर्टन 39 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए। अबिनाश बोहारा को विकेट मिला।

रविंद्रपाल सिंह ने 17 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए

16 वें ओवर में दिलप्रीत सिंह 4 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए। अबिनाश बोहारा को विकेट मिला। रविंद्रपाल सिंह 17 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान साद बिन जफर सोमपाल कामी की गेंद पर 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। डिलन हेइलिगर 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। अबिनाश बोहारा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा करन केसी, सोमपाल कामी, गुलसन झा, सागर धकल और राजबंशी ने 1-1 विकेट लिए। बता दें कि वॉर्म अप मैच में कोई भी टीम अपने 15 खिलाड़ियों को आजमा सकती है।

कनाडा टीम

श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, निकोलस किर्टन, रविंदरपाल सिंह, जुनैद सिद्दीकी, नवनीत धालीवाल, दिलप्रीत सिंह, डिलन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, ऋषिव राघव जोशी, रेयान पठान, परगट सिंह, निखिल दत्ता।

नेपाल टीम

आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, संदीप जोरा, अनिल साह, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, प्रतीस जीसी, कमल सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, सागर ढकाल, अबिनाश बोहरा