क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। टि्वटर पर “Welcome Baby Shreyanshi Raina” ट्रेंड कर रहा है। फैंस उन्‍हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि रैना की बेटी का नाम श्रेयांशी रखा गया है। लेकिन रैना ने अभी तक खबर की पुष्टि नहीं की है। उन्‍होंने ताजा ट्वीट में लिखा है कि वह इंतजार कर रहे हैं और यह काफी कठिन है।

रैना ने शुक्रवार को पत्नी के साथ फोटोज शेयर की थी, जिसमें उन्‍होंने लिखा था- Waiting and waiting। रैना आईपीएल बीच में ही छोड़ हॉलैंड गए हुए हैं। उन्‍होंने पिछले साल प्रियंका से शादी की थी। इस समय रैना की मां भी हॉलैंड में ही हैं।

पिछले हफ्ते आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा था, ”कल मैं अपनी पत्नी से मिल रहा हूं। फिलहाल, मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं।” इससे पहले रैना ने मदर्स डे पर फोटो ट्वीट किया था। इसमें एक वह अपनी मां के साथ थे। दूसरी तरफ उनकी पत्नी डॉल के साथ दिख रही थीं।