गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हर मैच खेला है। लेकिन इस बार उनका यह रिकॉर्ड टूटने वाला है। सुरेश रैना जल्द ही पिता बनने वाले हैं और वह पत्नी से मिलने के लिए आईपीएल बीच में ही छोड़कर हॉलैंड पहुंच गए हैं, जहां उनकी पत्नी प्रियंका बच्चे को जन्म देने वाली हैं। दोनों की पिछले साल शादी हुई थी। रैना की मां पहले से ही हॉलैंड में मौजूद हैं।

रविवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा था, ”कल मैं अपनी पत्नी से मिलने वाला हूं। मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं।” इससे पहले रैना ने मदर्स डे पर फोटो भी ट्वीट किए थे। इनमें में एक में वह खुद अपनी मां के साथ थे तो दूसरी में उनकी पत्नी डॉल के साथ दिखााई दीं। रैना ने आईपीएल और चैम्पियंस लीग टी20 में लगातार 143 मैच खेले हैं, जिसमें से चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 132 और गुजरात लायंस के लिए 11 मैच शामिल हैं।

गुजरात लायंस के अंतिम तीन मैचों के कार्यक्रम में काफी अंतर है, जिसका मतलब है कि 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के खिलाफ होने वाले मैच में रैना नहीं खेल सकेंगे। उम्मीद है कि रैना कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कानपुर में 19 मई को होने वाले मैच के लिए वापस आ जाएंंगे। गुजरात लायंस का अंतिम लीग मैच 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।