ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिली है। दिनेश कार्तिक के टीम से बाहर होने पर कई क्रिकेट दिग्गज ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कार्तिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है। स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू गावस्कर ने कहा कि अगर उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन करने का मौका मिलता तो वह ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में चुनते। कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर बाहर होने पर गावस्कर ने हैरानी जताई। गावस्कर ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में चयन किया जाएगा। मुझे लगता है कि शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ऐसे नाम हैं जिनका जाना पक्का है।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘मुझे अगर टीम की जिम्मेदारी सौंपी जाए तो मैं केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक से ओपनिंग कराना चाहूंगा। दिनेश कार्तिक भारत के लिए टेस्ट में ओपन कर चुके हैं, ऐसे में हम उनसे वनडे में भी यही काम ले सकते हैं।’ गावस्कर के मुताबिक इस साल इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप जीतने की सबसे मजबूत दावेदार है। इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय के दौरान अपने खेल में काफी सुधार किया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी में 2 टी20 और 5 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलना है। सीरीज के 2 टी20 मैच विशाखापत्तनम और बेंगलुरु (24 और 27 फरवरी) में खेले जाएंगे। इसके बाद 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज का आगाज हैदराबाद में होगा और सीरीज का अंतिम वनडे मैच दिल्ली (13 मार्च) में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के नजरिए से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।