भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाना है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बना चुकी है और सीरीज जीतने के बेहद करीब है। पहली बार साल 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। सिडनी टेस्ट के बाद होने वाले पुरस्कार वितरण में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को न्योता नहीं दिया गया है। इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान गावस्कर ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी देने के लिए मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था। मैं जाना चाहता था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया।’बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बॉर्डर और गावसकर ही थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने से गावस्कर का वहां जाना तय नहीं है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार से खेला जाना है। मौजूदा फॉर्म देखते हुए भारत का पलड़ा इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी नजर आ रहा है। भारत ने मैच से एक दिन पहले ही 13 सदस्यों की घोषणा कर दी है। इन खिलाड़ियों में ईशांत शर्मा, मुरली विजय और रोहित शर्मा का नहीं है। हाल ही में बेटी के पिता बने रोहित शर्मा वापस भारत लौट आए हैं। रोहित अब 12 जनवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के दौरान टीम से जुड़ेंगे।
वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। तीसरे टेस्ट में भारत के लिए हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए ओपनिंग की थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत आखिरी मैच में केएल राहुल को मौका देती है या नहीं।