सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 41वां मैच काफी रोमांच भरा रहा। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद ने शुरुआत से ही काफी खराब प्रदर्शन किया और पांचवें ओवर में ही चार विकेट खो दिए। हालांकि, हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की तूफानी बल्लेबाजी के कारण हैदराबाद 143 रन बनाने में कामयाब रही।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव क्रिकेट स्कोर यहां देखें
बैटिंग करने आई मुंबई इंडियंस की भी शुरुआत काफी निराशाजक रही और दूसरे ओवर में ही रयान रिकेल्टन ने अपना विकेट खो दिया। हालांकि, रोहित शर्मा ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, 15वें ओवर में वह पवेलियन चले गए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने उनके बाद पारी को संभाला और मुंबई के लिए जीत का चौका लगाया।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
143/8 (20.0)
Mumbai Indians
146/3 (15.4)
Match Ended ( Day – Match 41 )
Mumbai Indians beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets
मुंबई इंडियंस का रहा दबदबा
मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और इस सीजन में जीत का चौका भी लगा दिया है। मुंबई की शुरुआत थोड़ी खराब रही। दूसरे ओवर में ही रयान रिकेल्टन के रूप में पहला विकेट गिर गया। हालांकि, रोहित शर्मा और विल जैक्स ने पारी को इस दौरान संभाला। वहीं, 10वें ओवर में 22 रन बनाकर विल जैक्स पवेलियन गए, जिसके बाद सूर्यकुमार आए और उन्होंने अंत तक रोहित शर्मा का साथ दिया। हालांकि, 15वें ओवर में रोहित भी आउट हो गए और उनकी जगह लोकल बॉय तिलक वर्मा आए और उन्होंने सूर्यकुमार का अंत तक साथ दिया।
हैदराबाद की खराब रही शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि, हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। हैदराबाद ने 25 गेंदों के अंदर ही अपने चार विकेट खो दिए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। वहीं, दीपक चाहर ने दो और हार्दिक पंड्या तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।
प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर
मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतने के बाद प्वाइंट टेबल में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई ने अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच में जीत दर्ज की है। मुंबई को 10 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं, इस हार के बाद हैदराबाद नौ नंबर पर बनी हुई है।
RCB और RR के बीच कल होगा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। ट्रेविस हेड बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर नमन धीर ने उनका कैच पकड़ा।
हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने आए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से दीपक चाहर पहला ओवर कर रहे हैं।
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड , इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी , हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर) , अनिकेत वर्मा , पैट कमिंस (कप्तान) , हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट , जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच टॉस हो गया है। हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है।
मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा आज अपने होम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने इस बीच अपना एक अनुभव साझा किया है। तिलक वर्मा ने कहा कि पिछले साल मैं हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच खेलने गया था। इस दौरान जैसे ही मैं स्टेडियम से बाहर निकल रहा था, तो पूरा क्राउड मेरे लिए आवाज करने लगा। वह आगे यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके होम ग्राउंड में आए लोग पिछले साल जैसा ही इस बार उनका उत्साह बढ़ाएंगे।
There’s nothing like hearing your name echo in your own city. ?#TilakVarma talks about the feeling of playing in front of the home crowd, where every cheer matters.#IPLonJioStar ? #SRHvMI | WED, 23 APR, 6:30 PM | LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/7spVOo9pwl
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 23, 2025
आईपीएल 2025 लाइव स्कोर: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई अपनी विजयरथ को आगे बढ़ाने उतरेगी। इस दौरान वह जीत का चौका भी लगाना चाहेगी। मुंबई लगातार पिछले तीन मैच में विजयी रही है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
आईपीएल 2025, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2
कप्तान: हार्दिक पंड्या।
उप कप्तान: ट्रेविस हेड।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, मिचेल सैंटनर।
गेंदबाज: पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
आईपीएल 2025, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1
कप्तान: सूर्यकुमार यादव।
उप कप्तान: हेनरिक क्लासेन।
विकेटकीपर: रयान रिकेलटन, हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज: पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह।
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार।
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा।
सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैच में दो जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए बाकी बचे मैच जीतने होंगे।
SRH vs MI Live Score
मुंबई इंडियंस 8 मैच में 4 जीत और इतनी ही हार के साथ IPL 2025 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उन्होंने पिछले 3 मैच लगातार जीते हैं। वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी। यह एक करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है।
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians LIVE
हैदराबाद और मुंबई के बीच होने वाले आज के मुकाबले में सबकी नजर मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर रहेगी। इस मैच में बुमराह गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।
दोनों टीमों की भिड़ंत पिछली बार 17 अप्रैल को मुंबई में हुई थी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया था। विल जैक्स की ऑलराउंड खेल के बदौलत मुंबई ने 163 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर से पहले 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब देखना ये है कि इस बार हैदराबाद अपनी धरती पर मुंबई को कितनी टक्कर दे पाता है।
IPL 2025 LIVE Score
आईपीएल मैच लाइव स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत हासिल की है वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 बार बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांच भरा होता है। ऐसे में आज देखना होगा कि SRH अपने घरेलू मैदान पर MI के खिलाफ क्या खास कर पाएगी?
हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार रहने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच के धीमा होने पर तेज गेंदबाजों को और मदद मिल सकती है।
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians LIVE Score
हैदराबाद में बुधवार की शाम को तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा में नमी 39% होगी और बारिश की संभावना सिर्फ 1% है। यानी हमें एक शानदार बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा। फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं, तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक मुकाबले के लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians LIVE
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
नमस्कार जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। आज हम आपके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच के मुकाबले का लाइव अपडेट लेकर आए हैं। यहां हम आपको मैच के लाइव स्कोर के साथ-साथ पल-पल की अपडेट भी देंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने इस मैच में पिछली बार 17 अप्रैल का बदला लेने का मौका है। मुंबई में दोनों टीमों के बीच हुए IPL 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया था। विल जैक्स की ऑलराउंड खेल की बदौलत मुंबई ने 163 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर से पहले 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अब देखना ये है कि इस बार हैदराबाद अपनी धरती पर मुंबई को कितनी टक्कर दे पाता है।
