दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान केपटाउन के ऐतिहासिक न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज के निर्णायक दूसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं।

Match Ended

Pakistan in South Africa, 2 Test Series, 2024/25

South Africa 
615(141.3)& 58/0(7.1)

vs

Pakistan  
194(54.2)& 478(122.1)

Match Ended ( Day 4 – 2nd Test )
South Africa beat Pakistan by 10 wickets

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट: पहले दिन का लेखा-जोखा

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने रेयान रिकेलटन (नाबाद 176 रन) और कप्तान टेम्बा बावुमा (106 रन) के शतकों की मदद से पहले दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 316 रन बना लिये थे।

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय रिकेलटन 176 रन (232 गेंद, 21 चौके, 1 छक्का) बनाकर नाबाद थे। दूसरे छोर पर मौजूद डेविड बेडिंगघम ने 4 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (17 रन) के रूप में 61 रन के स्कोर पर गंवाया। कुछ ही देर में वियान मुल्डर (05) और ट्रिस्टन स्टब्स (शून्य) भी पवेलियन लौट गये।

इसके बाद रिकेलटन और बावुमा ने चौथे विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की। हालांकि, स्टम्प्स से पहले टेम्बा बावुमा (179 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) सलमान आगा (55 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर आउट हो गये। सलमान आगा के अलावा पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास और खुर्रम शहजाद ने 1-1 विकेट लिया।

South Africa Vs Pakistan Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • मैच शुरू होने की तिथि: 3 जनवरी, 2025
  • समय: दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • मैदान: न्यूलैंड्स, केपटाउन

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर हो रहा है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। फैंस जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर हाई डेफिनेशन में मैच का आनंद ले सकते हैं।

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच का पाकिस्तान में लाइव टेलीकास्ट ARY ZAP पर हो रहा है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग तमाशा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट: सेशन टाइमिंग

  • पहला सत्र: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक (स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक)
  • लंच ब्रेक: भारतीय समयानुसार दोपहर 4:00 बजे से शाम 4:40 बजे तक (स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक)
  • दूसरा सत्र: भारतीय समयानुसार दोपहर 4:40 बजे से शाम 6:40 बजे तक (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक)
  • चायकाल: भारतीय समयानुसार शाम 6:40 बजे से शाम 7:00 बजे तक (स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक)
  • तीसरा सत्र: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक (स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक)

WTC फाइनल में पहुंच चुका है साउथ अफ्रीका

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले वाले पहले टेस्ट मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। पहले टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने अंतिम क्षणों में अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी।